मुरादाबाद में मुरादाबाद में दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुराबाद में दीयों के जगमग रोशनी, भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयकारे, देशभक्ति के सुरीले गीत और झूमते हुए शहरवासी कुछ ऐसा ही माहौल था सोमवार को मुरादाबाद शहर का। अमर उजाला के अभिनव अभियान मां तुझे प्रणाम के तहत दीपोत्सव मनाया गया। सामाजिक संगठनों और संस्थाओं ने सभी चौक, चौराहों, पार्कों, कॉलोनियों और सोसायटियों में सामूहिक रूप से दीये जलाकर आजादी का जश्न मनाया।