मां तुझे प्रणाम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमर उजाला का अभिनव अभियान मां तुझे प्रणाम के तहत पुलिस शौर्य सम्मान समारोह का भव्य आयोजन शुक्रवार आठ सितंबर को होगा। इसमें जांबाज पुलिस कर्मियों को उनके शौर्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। आयोजन बरेली रोड स्थित होटल ओपल में शाम छह बजे से होगा।
अमर उजाला की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर प्रति वर्ष जश्न-ए-आजादी के लिए मां तुझे प्रणाम अभियान के तहत विविध आयोजित किए जाते हैं। इसी क्रम में पुलिस शौर्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में मंडल व जिला स्तर के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे। इनके द्वारा पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में उद्यमी, समाजसेवी व अन्य लोग शिरकत करेंगे।
ये हैं हमारे सहयोगी
मुख्य प्रायोजक अर्थकॉन, प्रायोजक स्वाती मेंथॉल, कपिल मेंथॉल व सहयोगी द ओपल होटल, एमआईएमटी, राम रतन सिंह मैमोरियल डिग्री कॉलेज, ओशियन हॉस्पिटल, समर्पण एक प्रयास संस्था, फेयर एक्सपोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, व्याख्या वस्त्र कलेक्शन।
पुलिस हमारे लिए हमेशा तत्पर रहती है। पुलिस है तो हम सुरक्षित हैं। उनका सम्मान बेहद जरूरी है। यह गर्व का विषय है और अच्छी पहल है। -डॉ. शादाब खान, एमआईएमटी
अमर उजाला के इस विशाल मंच से पुलिसकर्मियों का सम्मान होना एक अनोखी पहल है। इससे उनका हौसला बढ़ेगा और समाज में सकारात्मकता आएगी। -नरेश कुमार सिंघल, एमडी, द ओपल होटल
अमर उजाला पहली बार रामपुर में पुलिस शौर्य सम्मान का आयोजन करने जा रहा है। इस अनोखी पहल से समाज में एक बेहतर संदेश जाएगा। -जगपाल सिंह, प्रबंधक, रामरतन सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज
अमर उजाला पुलिस शौर्य सम्मान का हिस्सा बनकर बेहद खुशी हो रही है। पुलिसकर्मी हमारी सुरक्षा में दिन-रात लगे रहते हैं। उनका सम्मान करना गर्व की बात है। -सुमित अग्रवाल, समर्पण एक प्रयास संस्था