मां तुझे प्रणाम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ में अमर उजाला द्वारा आयोजित जश्न-ए-आजादी के महाआयोजन मां तुझे प्रणाम के दो प्रमुख आयोजनों की सफलता के बाद तीसरे आयोजन की तैयारी तेज हो गई है। यह मुख्य आयोजन पंद्रह अगस्त को होगा। जिसके तहत सुबह ठीक दस बजे शहर के तीस से अधिक प्रमुख चौराहों पर एक साथ राष्ट्रगान होगा और पूरा शहर राष्ट्रगान से गुंजायमान होगा। जिसकी शहर भर में सहयोगियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
अमर उजाला द्वारा 15 अगस्त पर प्रतिवर्ष जश्न-ए-आजादी के लिए मां तुझे प्रणाम का आयोजन किया जाता है। जिसमें शहरवासी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इसी क्रम में 11 अगस्त को मशाल यात्रा और 12 अगस्त को शहर के मुख्य सेंटर प्वाइंट चौराहा अतुल पंडित रॉक बैंड द्वारा देशभक्ति के गीत गाए गए। दोनों आयोजनों की अपार सफलता के बाद अब तीसरे आयोजन की सफलता के लिए लोग खुद जुड़ रहे हैं। तैयारियां जारी हैं।
ये हैं सहयोगी
-मुख्य स्पांसार : ओजोन सिटी
-एसोसिएशन विध : आरजी ग्रुप ऑफ एजूकेशन
-पॉवर्ड वाई : बिट ग्रुप ऑफ एजुकेशन, सागवान सिटी, प्रीमियर इंस्टीट्यूटर ऑफ एलाइड हेल्थ साइसेंज, बियॉंट बिल्डटैक पीवीटी, स्काई टॉवर, होटल गोल्ड इन लीफ।
-को-स्पांसर : विश्व भारती पब्लिक स्कूल, थ्री डॉट्स सेवामार्ग पब्लिक स्कूल, विजडम पब्लिक स्कूल, उमंग हॉस्पिटल, रे इंटरनेशनल, जादौन बिल्डर्स, वरुण हॉस्पिटल (हेल्थ एसोसिएट), डबल हिरन मस्टर्ड ऑयल, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, विवेकानंद कॉलेज ऑफ टैक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, होटल द रॉयल रेजीडेंसी (हॉस्पीटलिटी पार्टनर), स्टार कोल्हू कच्चीघानी, बालजीवन मेडीसिंस।
-आउटडोर मीडिया पार्टनर : एमकेजी मीडिया