विंध्याचल के सीता कुंड पर महिलाओं की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के मिर्जापुर जिले के विंध्याचल क्षेत्र में मातृ नवमी के दिन महिलाएं अपने पितरों को तर्पण करती हैं। यही कारण रहा कि शनिवार को अष्टभुजा पहाड़ी स्थित सीता कुंड पर शनिवार को महिलाओं को रेला उमड़ा रहा। सीताकुंड के जल से स्नान के बाद महिलाओं ने तर्पण कर अपने-अपने पूर्वजों को नमन किया। सदियों से यह प्रथा चलती आ रही है।
भोर से ही सीता कुंड पर स्नान आदि का सिलसिला शुरु हो गया था। दोपहर में मिर्जापुर-प्रयागराज मुख्य मार्ग से सीताकुंड तक महिलाओं का रेला उमड़ा रहा। इसके अलावा पहाड़ पर अष्टभुजा मंदिर और सीताकुंड के लिए आने-जाने वाली महिलाओं की भीड़ रही। स्नान करने के बाद महिलाओं ने अपने-अपने पितरों को जल व पिंडदान किया।
सीता कुंड पर पिंडदान का विशेष महत्व
तर्पण के बाद महिलाओं ने सौभाग्य सामग्री का दान दिया। मातृ नवमी के दिन सीता कुंड पर सौभाग्य सामग्री का दान तथा स्नान का एवं पिंडदान का विशेष महत्व बताया गया है। मान्यता है सीता कुंड पर श्राद्ध के करने से सुहागिन स्त्रियों का सौभाग्य बढ़ता है तथा पितृ गण भी प्रसन्न होते हैं।