मानसी यादव।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
मानसी यादव हत्याकांड में उसके प्रेमी जुनैद की भूमिका संदिग्ध है। वारदात की साजिश में शामिल होने का शक है। क्योंकि वारदात की वजह वही है। उसका साजिश में शामिल न होना गले नहीं उतर रहा है। सवाल है कि अब तक उस पर मेहरबानी क्यों की गई। हालांकि, पुलिस अब उसकी भूमिका तलाश रही है। पूछताछ भी की है। उधर गिरफ्तार किए गए सीरियल किलर भाइयों के गैंग के दोनों शातिर अपराधियों सलमान और अरशद को शुक्रवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से जेल भेजे गए।
बाराबंकी देवा के देवकलिया की मानसी यादव (22) ऑनलाइन गेमिंग के जरिये खदरा निवासी मोहम्मद जुनैद के संपर्क में आई थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया था। एसटीएफ ने बृहस्पतिवार को खुलासा किया था कि मानसी का जुनैद के साथ रहना उसके भाई अरशद को अखर रहा था। इसलिए अरशद ने अपने साथी सलमान के साथ मिलकर चार सितंबर को उसकी हत्या की और सरयू में शव फेंक दिया था। ये दोनों आरोपी शुक्रवार को जेल भेजे गए। एक तरह से अब तक जुनैद को क्लीन चिट दी गई। ये सवालों के घेरे में है। जब वारदात की जड़ वही है और वह शादीशुदा भी है तो उसके पास हत्या का मोटिव भी है। इसके बावजूद उसके नाम तक का जिक्र नहीं किया गया। पुलिस ने केस की विवेचना शुरू की है। डीसीपी नॉर्थ एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि जुनैद की भूमिका जांची जा रही है। जो सुबूत सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें – नव्य अयोध्या: राम की पैड़ी की तर्ज पर बनेगी चार किलोमीटर लंबी नहर, आईआईटी रुड़की बना रही महायोजना
ये भी पढ़ें – सपा ने मांगी 65 और कांग्रेस ने 40 लोकसभा सीटें, साझेदारी के लिए राज्यवार बैठक करेगा इंडिया गठबंधन
शादी की बात छिपाई थी, जब पता चला तो शादी का दिया था झांसा
सूत्रों के मुताबिक जब सोशल मीडिया पर दोनों की बातचीत हो रही थी तब जुनैद ने मानसी को ये नहीं बताया था कि वह शादीशुदा है। जब वह उसके घर पहुंची थी तो इसकी जानकारी उसको हुई थी। उस दौरान जुनैद ने कहा था कि वह तलाक लेकर उससे शादी कर लेगा। बातचीत कर उसे समझा दिया था। इसी झांसे में वह वहां कुछ दिन रही थी। जब उसको वापस घर छोड़ा गया तो वह दो दिन बाद फिर से जुनैद के पास आ गई थी।
क्या कोई खेल किया गया
जिस तरह से जुनैद को अब तक क्लीन चिट दी गई है, उससे आशंका है कि कोई बड़ा खेल किया गया। पुलिस अफसरों को भी इस बारे में जानकारी मिली है। डीसीपी का कहना है कि जो जानकारी मिली है उसका सत्यापन किया जा रहा है। विवेचना जारी है। जिसकी संलिप्तता मिलेगी उस पर कार्रवाई की जाएगी।