crime news woman
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में सोमवार की रात एक महिला ने शादी के करीब नौ माह बाद मायके में ही कमरे में फंदा लगा लिया। जब पिता व अन्य परिजन को जानकारी हुई तो किसी तरह से नीचे उतारा और सीएचसी अलीगंज लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान ही मौत हो गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
घटना राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के कैला गांव की है। गांव निवासी सदाशिव राठौर की पुत्री अंजली (25) ने दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता ने बताया कि बेटी की शादी आठ दिसंबर 2022 को वैभव निवासी अवागढ़ के साथ हुई थी। बेटा आकाश 20 अगस्त को ही बेटी को लेकर मायके आया था, यहां पर ही रह रही थी। सोमवार को अचानक से ही फंदे पर लटकी देखी गई।
यह भी पढ़ेंः- UP News: वायदा पूरा करने में हांफी रोडवेज, बसों की कमी से बस स्टैंड पर जूझती रहीं बहनें; यात्री हुए परेशान
परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज पहुंचे। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन ने खुदकुशी करने की बात नहीं बताई। वहीं ससुरालीजन न तो युवती के मायके गए और न पोस्टमॉर्टम हाउस आए। इस बात से साफ जाहिर हो रहा है कि युवती की ससुरालीजन से कोई न कोई बात जरूर रही है।
यह भी पढ़ेंः- Mainpuri News: बुखार से मासूम, पुलिसकर्मी के पुत्र समेत तीन की मौत, 15 दिन में आधा दर्जन ने तोड़ा दम
हालांकि मायके वालों की चुप्पी बता रही है कि आत्महत्या करने की वजह मालूम है, लेकिन वह बताना नहीं चाहते हैं। थाना प्रभारी संजय राघव ने बताया कि सोमवार की रात महिला ने खुदकुशी की है लेकिन परिजन कुछ नहीं बता रहे हैं। सूचना मिलने पर शव का पोस्टमॉर्टम कराकर मायके वालों को सौंप दिया है।