विशाल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता विशाल अपनी आगामी फिल्म ‘मार्क एंटनी’ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में, एक इंटरव्यू में विशाल ने खुलासा किया की शूटिंग के दौरान उन्हें मृत्यु के निकट के अनुभव का सामना करना पड़ा था। एक्टर ने इस डरावने अनुभव पर चर्चा की और खुलासा किया कि वह चमत्कारिक ढंग से फिल्म सेट पर मरने से बच गए थे। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
मौत को सामने आते देख चुके हैं विशाल
विशाल ने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि शूटिंग के दौरान एक ट्रक लगभग उनके ऊपर से गुजर गया था। विशाल ने साझा किया कि एक दृश्य में एक ट्रक लगभग उनके ऊपर से गुजर गया था, जिसमें उन्होंने एसजे सूर्या के साथ अभिनय किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक ट्रक ने नियंत्रण खो दिया था और अभिनेता की ओर बढ़ गया था। सौभाग्य से ट्रक रास्ता भटक गया और दूसरी दिशा में चला गया। इस तरह अभिनेता की जान बच गई।
शूटिंग के दौरान हुआ था हादसा
अभिनेता ने आगे बताया कि इतने डरावने अनुभव के बाद उन्होंने फिल्म की टीम से कहा था कि वह कुछ समय के लिए अकेले रहना चाहेंगे। विशाल को फिर से पूरी तरह ठीक होने में दस मिनट लगे और इस दौरान वह सबसे दूर अकेले ही रहे थे। अभिनेता ने साझा किया कि घटना के बाद वह उस अवस्था में पहुंच गए थे, जिसमें उन्हें किसी भी चीज का होश नहीं था। हालांकि, इस घटना के दौरान अभिनेता को कोई शारीरिक चोट नहीं आई।
Sameera Reddy: ‘जिन्हें दोस्त समझा उन्होंने भी कर दिया था नजरअंदाज’, समीरा रेड्डी का छलका दर्द
अगले महीने रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें कि ‘मार्क एंटनी’ का निर्देशन अधिक रविचंद्रन कर रहे हैं। फिल्म में विशाल के अलावा एसजे सूर्या भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद अब विशाल को मार्क एंटनी से काफी उम्मीदें हैं। यह फिल्म अगले महीने रिलीज होने वाली है और फैंस एकबार फिर विशाल को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं।