‘मिशन रानीगंज’ से दर्शकों का इसलिए नहीं बना भावुक रिश्ता, दोहरा दी ‘विक्रम वेधा’ की गलती

‘मिशन रानीगंज’ से दर्शकों का इसलिए नहीं बना भावुक रिश्ता, दोहरा दी ‘विक्रम वेधा’ की गलती


सोलो हीरो के तौर पर बार बार बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हो रहे अभिनेता अक्षय कुमार की ताजा रिलीज फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ की ओपनिंग भी बहुत खराब रही है। हालांकि, अक्षय कुमार बायोपिक फिल्में करने के अपने फैसलों को साबित करने में इन दिनों काफी उग्र भी दिख रहे हैं लेकिन सच यही है कि पूरी दुनिया में बायोपिक फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में तेजी से गिरावट देखी जा रही है। अक्षय अब भी जिद पर अड़े हैं कि वे बायोपिक फिल्में करते रहेंगे। फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ भी अच्छी फिल्म है बस इसका वातावरण हिंदुस्तान के रानीगंज जैसे नहीं दिखता। वजह? वजह यही है कि इस फिल्म को बनाने वालों ने भी परदे पर वही गलती दोहराई जिसके चलते ऋतिक रोशन की पिछली फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को दर्शकों ने नकार दिया था।



मिशन रानीगंज का ब्रिटेन में बना रानीगंज

अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ कहानी पश्चिम बंगाल के रानीगंज की है। साल 1989 में पश्चिम बंगाल में रानीगंज कोलफील्ड के ढहने के दौरान 65 खदान श्रमिकों को वहां पहुंचे इंजीनियर जसवंत सिंह गिल ने अपनी सूझबूझ से बचाया था। इस फिल्म का नाम भी पहले कैप्सूल गिल ही था। बाद में इसका नाम बदलकर ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ कर दिया गया। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाया है। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लंदन के आस पास  के कस्बों में की गई है। खदान के सेट भी वहीं बनाए गए। बाद में इसमें कुछ दृश्य रानीगंज, धनबाद और मुंबई में शूट करके मिला दिए गए हैं।

Jio Cinema Movies 2023: जियो सिनेमा पर इस साल रिलीज ये फिल्में देखीं क्या, अली अब्बास जफर की फिल्म रही नंबर वन


कठपुतली से भी नहीं सीखा सबक 

फिल्म ‘मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ से पहले अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘कठपुतली’ की भी शूटिंग भी विदेश में कर चुके हैं। इस फिल्म की कहानी भारत की है लेकिन अक्षय कुमार ने इस फिल्म की शूटिंग ब्रिटेन में की। हिमाचल प्रदेश के कसौली की इस कहानी को विदेश में फिल्माना ही इस फिल्म की सबसे कमजोर कड़ी रही। विदेशी लोकेशन में देसी कहानी के घोल को दर्शकों ने नकार दिया। फिल्म में अक्षय कुमार ने पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है जिसकी पोस्टिंग कसौली में होती है। फिल्म के निर्माता वाशु भगनानी ने पूरी की पूरी कसौली को चीट करके लंदन के पास स्थित अपने फिल्म स्टूडियो और उसके आसपास फिल्मा लिया। गौरतलब है कि फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ के निर्माता भी वाशु भगनानी ही हैं।

Bollywood: फिल्में फ्लॉप होते ही इन सितारों ने घटा दी अपनी फीस, फैंस भी कर रहे एक हिट का इंतजार


विक्रम वेधा’ में आबू धाबी में बसा लखनऊ

अभिनेता ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम वेधा’  तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की रिमेक है। तमिल वर्जन की कहानी तमिलनाडु की थी लेकिन हिंदी रीमेक में फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक आ पहुंची। लेकिन, इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में हुई ही नहीं है। इस फिल्म की शूटिंग अबू धाबी में हुई। वहां की सरकार से मिलने वाले अनुदान के चक्कर में अबूधाबी में लखनऊ और कानपुर जैसे सेट बनाए गए। और, एक बेहद देसी कहानी पर ये विदेशी रंग चढ़ने से फिल्म का सारा रंग बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही उतर गया।

Ranbir Kapoor: ‘महादेव गेमिंग एप’ में क्यों आया रणबीर कपूर का नाम, दुबई में हुई एक शादी से उनका क्या कनेक्शन?


उरी’ की हुई थी सर्बिया में शूटिंग

अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ की कहानी सत्य  घटना पर आधारित है। सितंबर 2016 को भारत के जवानों ने एलओसी के पार जाकर उरी अटैक का बदला लिया था। इस फिल्म में विक्की कौशल पहली बार भारतीय फौजी के किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म की शूटिंग सर्बिया में हुई थी। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया और यह विक्की कौशल के करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म है। इस फिल्म के वातावरण का कहानी से साम्य बनाए रखने के लिए फिल्म के ज्यादातर दृश्यों की शूटिंग रात में ही गई और इसी के चलते दर्शकों का इसकी तरफ ज्यादा ध्यान भी नहीं गया।

Rahat Fateh Ali Khan: महादेव बेटिंग एप में राहत फतेह अली खान का नाम भी शामिल, कभी भी तलब कर सकता है ईडी




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *