मिहिर भोज विवाद: बिना अनुमति यात्रा निकालने पर गुर्जर समाज के 15 लोगों को गाड़ी में भरकर पुलिस लाइन भेजा

मिहिर भोज विवाद: बिना अनुमति यात्रा निकालने पर गुर्जर समाज के 15 लोगों को गाड़ी में भरकर पुलिस लाइन भेजा


सार

सम्राट मिहिर भोज को लेकर विवाद थम नहीं रहा है। मेरठ में गुर्जर समाज ने सोमवार को यात्रा निकालने की पूरी तैयारी कर रखी है। वहीं पुलिस ने अनुमति नहीं दी है। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कहा है कि यदि बिना अनुमति यात्रा निकाली तो कार्रवाई की जाएगी।

Mihir Bhoj controversy: many people of Gurjar community sent to the police line for yatra rally without permis

पुलिस गुर्जर समाज के लोगों को लेकर जाते हुए
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


सम्राट मिहिर भोज की यात्रा पर विवाद गहराता जा रहा है। गुर्जर और राजपूत समाज में खींचतान बढ़ गई है। गुर्जर समाज ने आज यात्रा निकालने की पूरी तैयारी कर ली। इसमें गुर्जर समाज के कई नेताओं, विधायक आदि शामिल होने पहुंचे। वहीं श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना यात्रा के विरोध में खड़ी हो गई है। ऐसे में टकराव की स्थिति बन रही है। एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है। अगर कोई यात्रा निकालता है तो पुलिस कार्रवाई करेगी। वहीं यात्रा को लेकर सुबह से ही पुलिस मुस्तैद हो गई।

सोमवार सुबह से ही गुजर्रर समाज के लोग यात्रा निकालने की तैयारी करने लगे। जैसे ही मवाना में ये लोग यात्रा के लिए एकत्र होने लगे तो मौके पर मौजूद पुलिस ने गुर्जर समाज के तकरीबन 15 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस की गाड़ी में भरकर मेरठ पुलिस लाइन भेज दिया। वहीं अन्य स्थानों पर भी पुलिस कार्रवाई करने के लिए तैयार है।

इससे पहले अखिल भारतीय गुर्जर देवसेना के प्रदेश महासचिव मोनू पवार ने साथियों के साथ यात्रा के लिए जनसंपर्क किया। मोनू पवार ने गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज चौक पर राजा मिहिर भोज की प्रतिमा पर नमन किया और मूर्ति स्थल की सजावट, साफ-सफाई का जायजा लिया। मोनू पंवार ने कहा कि प्रशासन यात्रा में लगे साथियों को लाल कार्ड भेजकर डराना चाहता है, लेकिन मवाना में होने वाली यात्रा ऐतिहासिक होगी। 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *