पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और सुखजिंदर रंधावा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की पैरवी पर खर्च 55 लाख रुपये की वसूली पर सीएम भगवंत मान के बयान के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है। पूर्व डिप्टी सीएम और जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने भगवंत मान के दावे को झूठ बताते हुए कहा कि यह फीस 55 लाख नहीं, बल्कि 17.60 लाख बनती है। उन्होंने कहा कि जो फीस नहीं दी, उसकी रिकवरी क्यों?
रंधावा ने कहा कि मुझे नोटिस भेजा जाए, फिर मैं जवाब दूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वे भगवंत मान पर मानहानि का केस करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारें ट्विटर पर नहीं चलती। रंधावा ने कहा कि हमारे परिवार का एक इतिहास है, इसे अब्दाली नही बनने देंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब में 16 डीजीपी हैं, लेकिन अभी तक रेगुलर डीजीपी नहीं लग पाया है।
पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा के समर्थन में पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पत्रकारवार्ता कर मान सरकार पर जमकर निशाने साधे। वड़िंग ने मान सरकार को मशहूरी वाली सरकार बताया।
यह भी पढ़ें: Punjab: जेलों में बंद खूंखार गैंगस्टर भेजे जाएंगे अंडमान, गैंगस्टरों-आतंकियों का नेटवर्क तोड़ने की रणनीति
अमरिंदर सिंह ने कहा कि आप सरकार पंजाब से नशा तस्करी होने के दावे करती थी लेकिन खुद इस मामले में पूरी तरह विफल रही है। मशहूरियां वाली सरकार कुछ नहीं कर पाई है। जब सरकार कानून के मुद्दे पर फेल होती है तो अंसारी का मुद्दा पकड़ लेते हैं। किसान परेशान हैं। शिक्षकों की पिटाई हो रही है। नई भर्ती भी नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि सेहत विभाग की खामियों, स्कूल ऑफ एमिनेस की खामियों की जल्दी ही कांग्रेस पार्टी आने वाले दिनों में पोल खोलेगी। वड़िंग ने कहा कि थर्मल प्लांट खरीदना कोई उपलब्धि नहीं है।