छात्र को पिटवाने का मामला।
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के खुब्बापुर गांव में स्कूल में पांच का पहाड़ा नहीं सुनाने पर अल्पसंख्यक समुदाय के यूकेजी के छात्र की सहपाठियों से बेरहमी से पिटाई कराने के मामले में पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि अगर वीडियो बनाने और वायरल करने वाले की मंशा गलत पाई गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, यह पूरा मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में बना हुआ है। उधर, इसे लेकर राजनीति भी शुरू हो गई। आइए विस्तार से बताते हैं कि इस पूरे मामले को लेकर अभी दिग्गज नेताओं ने क्या कुछ कहा है।