मुरादाबाद विकास प्राधिकरण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एमडीए ने जिन 11 गांवों में शहरी सीमा में शामिल करने के लिए भूमि लेने की सूचना जारी की है उन गांवों में दो लाख से लेकर 14 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर तक सर्किल रेट में वृद्धि प्रस्तावित की गई है। जबकि इन गांवों की आबादी की भूमि में मात्र 100 से 300 रुपये प्रति वर्गमीटर की ही वृद्धि की गई है।
ग्रामीण जमीन पाने के लिए इसे एमडीए की चाल बता रहे हैं। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने आधुनिक शहर बसाने के लिए 11 गांवों की 1250 हेक्टेयर भूमि लेने की प्रक्रिया शुरू की है। इसकी सूचना भी जारी गई है। एमडीए प्रशासन ने हालांकि इन गांवों की भूमि किसानों की आपसी सहमति से लेने की बात कही है, लेकिन इस आशय की सूचना जारी होने के बाद से ही किसान इसका विरोध करते आ रहे हैं।
7200 किसानों ने एमडीए को भूमि न देने को लेकर आपत्ति भी दर्ज कराई है। इस बीच इन गांवों में 02 लाख रुपये से लेकर 14 लाख रुपये तक सर्किल रेट में वृद्धि का प्रस्ताव किसानों को कुछ राहत दे सकता है। इसमें तीन गांवों में दो-दो लाख, एक गांव में तीन लाख, तीन गांवों में चार-चार लाख, एक गांव में पांच लाख, एक गांव में सात लाख, एक गांव में नौ लाख तथा एक गांव में 14 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर वृद्धि का प्रस्ताव है।
एमडीए सीमा के 11 गांवों में वर्तमान और प्रस्तावित सर्किल रेट
गांव वर्तमान प्रस्तावित वृद्धि वर्तमान प्रस्तावित वृद्धि
डिडौरी 120 123 100 103
डिडौरा 142 146 113 116
खदाना 190 195 150 154
रसूलपुर सुनवाती 123 126 102 105
सोनकपुर 325 334 259 266
भीमाठेर 142 146 113 116
लोधीपुर जवाहरनगर 240 247 190 195
सलेमपुर बांगर 70 72 60 61
शाहपुर तिगरी 490 504 410 422
सिकंदरपुर 70 72 60 61
चौधरपुर 70 72 60 60
नोट: कृषि भूमि की दरें लाख रुपये प्रति हेक्टेयर
एमडीए सीमा के 11 गांवों में सामान्य भूमि के वर्तमान और प्रस्तावित सर्किल रेट
गांव वर्तमान प्रस्तावित वृद्धि वर्तमान प्रस्तावित वृद्धि
डिडौरी 90 92 80 82
डिडौरा 100 113 90 92
खदाना 80 82 70 72
सुनवाती 90 92 80 82
सोनकपुर 220 226 200 206
भीमाठेर 100 103 80 82
जवाहरनगर 160 164 90 92
सलेमपुर बांगर 50 51 40 41
शाहपुर तिगरी 340 350 280 288
सिकंदरपुर 50 51 40 41
चौधरपुर 50 51 40 41
नोट: कृषि भूमि की दरें लाख रुपये प्रति हेक्टेयर में
एमडीए सीमा के 11 गांवों में आबादी भूमि के सर्किल रेट
गांव वर्तमान प्रस्तावित वृद्धि
डिडौरी 7000 7200
डिडौरा 8000 8200
खदाना 7000 7200
रसूलपुर सुनवाती 6000 6100
सोनकपुर 7000 7200
भीमाठेर 7000 7200
जवाहरनगर 5000 5100
सलेमपुर बांगर 4000 4100
शाहपुर तिगरी 11000 11300
सिकंदरपुर 4000 4100
चौधरपुर 7000 7200
एमडीए की सीमा के जो 11 गांव हैं उनमें जो सर्किल रेट वृद्धि का प्रस्ताव है वह बहुत कम है। इन गांवों में मार्केट रेट करीब 15 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर है। जो प्रस्तावित सर्किल रेट है एमडीए अगर उसका चार गुना देगा तब भी भरपाई नहीं हो पाएगी। इसलिए किसान चाहते हैं कि एमडीए की भूमि अधिग्रहण योजना निरस्त होनी चाहिए। – डॉ. चरन सिंह, प्रदेश महासचिव
एमडीए जिन 11 गांवों में भूमि ले रहा है उसके सर्किल रेट में प्रस्तावित वृद्धि का अध्ययन किया जा रहा है। जहां सर्किल रेट में अधिक वृद्धि प्रतीत होगी वहां आपत्ति प्रशासन से दर्ज कराई जाएगी। जो सर्किल रेट तय होगा उसी के आधार पर नियमानुसार मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी।– शैलेष कुमार, वीसी एमडीए