मुरादाबाद कमिश्नर मंडलायुक्त आंजनेय कुमार
– फोटो : संवाद
विस्तार
मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने मंडल के चार सीएमओ के वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। आरोप है कि सीएमओ की लापरवाही के चलते चारों जिलों में आशा वर्कर और सीएचओ को वेतन नहीं मिला है। मंडलायुक्त को शिकायत मिली है कि मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, संभल जिले के सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी) और आशा वर्कर के वेतन नहीं मिले हैं।
इस मामले में संबंधित जिलों के सीएमओ पर सवाल खड़े किए गए हैं। इसी कारण चारों जिलों के सीएमओ का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। अमरोहा जिले में स्वास्थ्य विभाग के कार्य सबसे खराब होने की शिकायतें मिली हैं। इस मामले में एक टीम संभल जिले में जांच के लिए जाएगी। टीम सीएमओ, सीएचसी, पीएचसी की जांच कर मंडलायुक्त कार्यालय को रिपोर्ट देगी।
नौकरी से हटाए जाएंगे ड्यूटी से गायब डॉक्टर
हेल्थ डेस्क बोर्ड पर मुरादाबाद मंडल की प्रगति खराब मिलने पर मंडलायुक्त ने चिकित्साधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। इसके अलावा लंबे से गायब चिकित्सकों को नौकरी से हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश एडी हेल्थ को दिए।
समीक्षा बैठक मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि गोल्डन कार्ड में मंडल की प्रगति 47.60 प्रतिशत पाई गई है। परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत क्रमिक एवं भौतिक उपलब्धि शून्य होने पर एडी हेल्थ को कार्रवाई के निर्देश दिए।
साथ ही सभी सीएमओ स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा प्रत्येक माह अनिवार्य रूप से करेंगे। हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में मानक के अनुरूप सुविधा बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए। मंडलायुक्त ने कहा कि डीएम व सीडीओ दवाइयों के वेयर हाउस का निरीक्षण करेंगे।
उन्होंने सभी सीएमओ को काम नहीं करने वाली आशा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग अधिष्ठानों व श्रमिकों का अधिक से अधिक पंजीयन कराए।