मुरादाबाद: कुंदरकी में करंट लगने से छात्राएं झुलसी, एक को बचाने के चलते दूसरी भी चपेट में आई

मुरादाबाद: कुंदरकी में करंट लगने से छात्राएं झुलसी, एक को बचाने के चलते दूसरी भी चपेट में आई


सार

कुंदरकी में अचानक दो छात्राओं को करंट लगने की सूचना के बाद ग्रामीण एकत्र हो गए। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस और बिजली विभाग को दी। दो घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। 

Moradabad: Girl students got burnt due electric shock in Kundarki, while saving one other also got injured

कुंदरकी में करंट लगने से झुलसी छात्राएं
– फोटो : संवाद

विस्तार


कुंदरकी नगर के मोहल्ला लाइन पार में बुधवार की सुबह आठ बजे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो छात्राएं झुलस गईं। हादसे के दौरान दोनों मकान की छत पर पढ़ाई कर रही थी। इसी बीच अचानक छत के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से हादसा हो गया।  पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। 

घायल अलीशा (10) पुत्री साबिर मंसूरी निवासी मोहल्ला लाइनपार कस्बा कुंदरकी और सुभाना (12) पुत्री नबी निवासी ग्राम मुकर्बपुर थाना हजरत नगर गढ़ी जिला संभल को सीएचसी ले जाया गया। उसकी हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया। सुभाना कुंदरकी में अपनी रिश्तेदारी में आई हुईं है।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *