प्रतीकात्मक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली हाईवे पर लोधीपुर राजपूत गांव के पास बाइकों से गंगा जल लेने ब्रजघाट जा रहे लोगों की टक्कर हो गई। इसमें दोनों बाइकों पर सवार दो युवक घायल जबकि दो की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए टीएमयू में भर्ती कराया जबकि मृत युवकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
इससे परिजनों में मचा कोहराम मच गया है। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के हाईवे पर लोदीपुर राजपूत गांव के पास स्थित डिजाइन फर्म के सामने रविवार की रात को लगभग11 बजे के आसपास दो बाइक आपस में टकरा गई। एक बाइक पर अंकित और अक्षय निवासी धीमरी थाना मंझोला और दूसरी बाइक पर अजय व प्रवीन निवासी डबल फाटक थाना कटघर सवार थे।
दोनों बाइक गंगा जल लेने को ब्रजघाट जा रही थी। किसी भी बाइक सवार ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। अचानक दोनों बाइक आपस में टकरा गई। टक्कर होने के बाद दोनों मोटर साइकिलों पर सवार चारों युवक सड़क पर जाकर गिरे।
हादसे में अंकित निवासी धीमरी थाना मंझोला और प्रवीन निवासी डबल फाटक कटघर की मौके पर मौत हो गई। अक्षय और अजय गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।