मुरादाबाद में शिवसेना के लोग जुलूस निकालते हुए
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
संभल जलाभिषेक करने जा रहे 300 शिवसैनिकों को पुलिस ने दिल्ली रोड स्थित एक होटल के सामने हिरासत में ले लिया। इस दौरान शिवसैनिकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। शिवसेना पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेंद्र तोमर के नेतृत्व में विभिन्न जनपदों से आए शिवसैनिक दिल्ली रोड स्थित एक होटल परिसर में इकट्ठा हुए।
वे संभल जलाभिषेक करने जा रहे थे। शिवसैनिकों का कहना था कि मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा व हापुड़ के शिवसैनिकों को प्रशासन ने ब्रजघाट पुल पर रोक कर वापस कर दिया था। फिर भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 300 से ज्यादा संख्या में शिवसैनिक इकट्ठा हो गए थे।
पुलिस ने सभी शिवसैनिकों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा, प्रदेश सचिव अवधेश शर्मा, मंडल प्रमुख आर के आर्य, जिला प्रमुख नगर बिट्टू सिखेड़ा, बिजनौर जिला प्रमुख संजय राणा, अलीगढ़ जिला प्रमुख अशोक पुंडीर को हिरासत में ले लिया।
उनके साथ मुरादाबाद महानगर प्रमुख कमल राव सहित सैकड़ों शिवसेना पदाधिकारी मौजूद रहे। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि शिवसैनिकों की सांकेतिक गिरफ्तारी कर छोड़ा गया है।