मुरादाबाद जिला अस्पताल में डेंगू के मरीज भर्ती
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद जिले में डेंगू व बुखार से होने वाली मौतों को रोकने में स्वास्थ्य विभाग नाकाम साबित हो रहा है। मंगलवार को बिलारी के मोहल्ला ठाकुरान में इमामबाड़ा चौक निवासी वृद्ध शाहिद हुसैन (62) की बुखार से मौत हो गई। वह एक होटल में कारीगर थे।
परिजनों के मुताबिक तीन दिन पहले उन्हें बुखार आया था। शाहिद को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार रात तबीयत में सुधार होने पर परिजन उन्हें घर ले गए, लेकिन मंगलवार को तबीयत बिगड़ी और उन्होंने दम तोड़ दिया।
इसके अलावा कुंदरकी के गांव तख्तपुर हाशा और बघी गोवर्धनपुर में डेंगू से दो लोगों की मौत हुई है। तख्तपुर हाशा निवासी प्रद्युम्न पाल (16) कक्षा 12 का छात्र था। पिता रामबहादुर पाल ने बताया कि बेटे को सात दिन से बुखार था।
स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराया लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। बेहतर इलाज लिए उसे मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां प्रद्युम्न के खून की जांच कराने पर डेंगू की पुष्टि हुई। यहां भी स्थिति नहीं सुधरी तो परिजन उसे ऋषिकेश एम्स ले गए, वहां किशोर ने दम तोड़ दिया।
दूसरी ओर, बघी गोवर्धनपुर में डेंगू पीड़ित धान सिंह सैनी (30) की मुरादाबाद के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। धान सिंह को पांच दिन से बुखार था। कुछ दिनों तक झोलाछाप से इलाज चला।
इसके बाद परिजनों ने मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रद्युम्न अपनी तीन बहनों का इकलौता भाई था।
जिले में अब तक डेंगू के 640 मरीज
मंगलवार को जिले में डेंगू के 42 नए मरीज मिले। अब तक मिले मरीजों की संख्या 630 हो गई है। नए मरीजों में शहर के गोविंद नगर, बलदेवपुरी, ग्रामीण इलाकों में छजलैट, बिलारी, कुंदरकी निवासी लोग शामिल हैं।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव का कहना है कि मंगलवार को बिलारी, डिलारी, मूंढापांडे, ठाकुरद्वारा, भोजपुर, कुंदरकी व मुरादाबाद में 1600 से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बुखार के मरीजों की डंगू व मलेरिया जांच के लिए सैंपल लिए गए।
इनमें से किसी की रिपोर्ट पॉजीटिव नहीं मिली। डॉ. प्रवीण का कहना है कि यदि किसी को डेंगू या मलेरिया के लक्षण हैं तो हेल्पलाइन नंबर 0591-2411224 पर सूचना दे सकता है।