मुरादाबाद में लगातार बढ़ रहे हैं डेंगू के मरीज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद जिले में शुक्रवार को डेंगू और बुखार से 11 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में किशोर से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं। जिले में अब तक साठ से अधिक लोगों की डेंगू और बुखार से मौत हो चुकी है। जिले में बुखार से सबसे अधिक ठाकुरद्वारा तहसील क्षेत्र में पांच लोगों ने दम तोड़ा है।
मरने वाले गोपीवाला, शरीफ नगर और भायपुर गांव के रहने वाले थे। वहीं, कुंदरकी के गांव मोहनपुर में डेंगू पीड़ित किशोरी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ग्राम नूरपुर में 27 वर्षीय युवक की भी डेंगू से मौत हो गई। जांच में दोनों में डेंगू की पुष्टि हुई थी। वहीं, पाकबड़ा के रतनपुर कलां में बुखार से दो लोगों की मौत हो गई।
जान गंवाने वालों में महिला और युवक शामिल हैं। दोनों तीन-चार दिनों से बुखार की शिकायत थी। इसके अलावा इसके अलावा बिलारी के बीरमपुर गांव में छात्रा, अगवानपुर में 14 वर्षीय किशोर ने भी दम तोड़ दिया।जिले में शुक्रवार को डेंगू के 70 नए मरीज मिले हैं।
यह अब तक एक दिन में पॉजीटिव मिले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इस तरह अब तक डेंगू के कुल 781 मरीज मिल चुके हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि बृहस्पतिवार को बिलारी, डिलारी, मूंढापांडे, ठाकुरद्वारा, भोजपुर, कुंदरकी और मुरादाबाद शहर में 1400 से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। यदि किसी को डेंगू या मलेरिया के लक्षण हैं, तो हेल्पलाइन नंबर 0591-2411224 पर सूचना दे सकता है।
मौत के हर मामले का ऑडिट कराया जाएगा। हमारी टीम गांवों में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगा रही है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो गया है। सीएचसी में बेड बढ़ाए जा रहे हैं। लोगों से अपील है कि झोलाछाप के सस्ते इलाज चक्कर में जान जोखिम में न डालें। सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं। 108 पर कॉल करें, एंबुलेंस मरीज को घर से अस्पताल लेकर पहुंचेगी। – डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओ