मुरादाबाद के पीलीकोठी चौराहा पर लगा जाम।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सावन के अंतिम सोमवार को लेकर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन में परिवर्तन किया है। कल यानी बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे से रूट डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद हाईवे पर रोडवेज समेत भारी वाहन का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।
मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाली साइड में दोपहिया और कारें चलेंगी जबकि दिल्ली से मुरादाबाद की ओर आने वाली साइड में केवल कांवड़िये और उनके वाहन चलेंगे। इसके अलावा 26 अगस्त यानी शनिवार सुबह आठ बजे से सोमवार सुबह आठ बजे तक दिल्ली हाईवे पर रामपुर से लेकर गढ़मुक्तेश्वर तक नो ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी।
इस दौरान छोटे बड़े सभी तरह के वाहन बदले मार्ग से चलाए जाएंगे। एसपी याताया सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि शनिवार सुबह आठ बजे से सोमवार सुबह आठ बजे तक हाईवे पर नो ट्रैफिक जोन घोषित किया गया है।