मुरादाबाद की अदालत ने सुनाया फैसला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र में दो लाख रुपये के लिए आठ साल के चचेरे भाई मनमोहन की गला दबाकर हत्या करने वाले गौरव को अदालत ने दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। अदालत ने पचास हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। तेवर खास गांव निवासी किसान महेंद्र सिंह ने 31 जनवरी 2014 को मुकदमा दर्ज कराया था।
उसने बताया कि दूसरी कक्षा में पढ़ने वाला उसका आठ साल का बेटा मनमोहन 27 जनवरी की सुबह करीब 11 बजे लापता हो गया था। इसी दौरान 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले उसके भतीजे गौरव (18) पुत्र विजय पाल सिंह ने उसे बताया कि उसके पास एक अंजान नंबर से कॉल आई है। कॉल करने वाले ने कहा कि बच्चे को उसने अगवा कर लिया है। सुबह गांव के पास एक पर्ची मिलेगी जिस पर बच्चे के बारे में जानकारी होगी।