बच्चा दिलवाने वाले गिरोह के बारे में जानकारी देते एसएसपी हेमराज मीणा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद पुलिस ने गरीब परिवार के बच्चों को गोद लेकर उन्हें निसंतान दंपती को मोटी रकम में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इनमें पति-पत्नी, दो नर्स समेत छह आरोपी शामिल हैं। पुलिस ने पांच दिन की एक बच्ची भी बरामद की है। इस बच्ची को बिलारी क्षेत्र निवासी परिवार से तीस हजार रुपये देकर गोद लिया था।
आरोपी मासूम को ढाई लाख रुपये में दिल्ली के निसंतान दंपती को बेच चुके थे। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि पांच दिन पहले बिलारी क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण की पत्नी ने चौथी बेटी को जन्म दिया था। पुलिस को सूचना मिली कि बच्ची को गोद लेने के बहाने एक गिरोह तीस हजार रुपये में खरीदकर ले जाया गया है।
इसके बाद मैनाठेर थाने की पुलिस भी सक्रिय हुई और अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करने वाली सिविल लाइंस की हिमगिरी कॉलोनी निवासी शबनम और उसके पति मोहम्मद यूनुस को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बच्ची बरामद कर ली।
आरोपी दंपती ने पूछताछ में बताया कि दिल्ली निवासी एक निसंतान दंपति से उन्होंने ढाई लाख रुपये में बच्ची का सौदा तय किया था। इन्होंने अपने अन्य साथियों के नाम बताए। इसके बाद पुलिस ने नर्स गीता रानी सैनी निवासी चंद्रनगर सिविल लाइंस, नीतू निवासी आदर्श नगर काॅलोनी हरथला को पकड़ा।
उनकी निशानदेही पर साजिया निवासी कांशीराम काॅलोनी थाना सिविल लाइंस और गौरव कुमार निवासी आदर्श काॅलोनी सिविल लाइंस को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने बताया कि आदर्श काॅलोनी निवासी दीपमाला मुंबई में रहती है।
उसने ही दिल्ली निवासी दंपती से बच्ची का सौदा तय किया था जबकि शबनम और गीता ने बच्ची की तलाश तय की थी। दीपमाला के कहने पर ही वह बच्ची को दिल्ली पहुंचाने जा रहे थे। शुक्रवार शाम सभी को जेल भेज दिया गया।