यूपी पुलिस।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
मझोला थाना क्षेत्र में दीनी तालीम हासिल करने गई 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। आरोप है कि बच्ची को शरबत में नशीला पदार्थ देकर घटना को अंजाम दिया गया। पीड़िता की बुआ ने पुलिस को घटना की सूचना दी है। पुलिस ने दीनी तालीम देने वाली महिला और दो युवकों के खिलाफ के दर्ज किया है।
कटघर थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता की बुआ का कहना है कि मझोला क्षेत्र में रहने वाली उसकी 12 साल की भतीजी पड़ोस में एक महिला के घर दीनी तालीम हासिल करने जाती थी। आरोप है कि उस महिला ने बच्ची को शरबत में नशीला पदार्थ देकर एक युवक के हवाले कर दिया।
जहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद युवक के एक दोस्त ने भी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की बुआ ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि आरोपी युवक पिछले 2 माह से बच्ची का शोषण करते चले आ रहे हैं। आरोपियों ने पीड़िता की वीडियो भी बना रखी है।
जिसके सहारे वो उसे ब्लैकमेल कर लगातार यौन शोषण कर रहे हैं। बच्ची ने परिजनों को एक मोबाइल फोन भी सौंपा है। ये मोबाइल भी उसे आरोपियों ने ही दिया था। पुलिस ने आरोपी युवक अफजाल और महिला चंदा बी के अलावा एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।