यूपी पुलिस फाइल फोटो
विस्तार
मुरादाबाद सदर ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख मनीष सिंह का 19 वर्षीय भतीजा कनिष्क सिंह बुधवार सुबह ग्यारह बजे से लापता है। वह अपनी मां से दवा लेने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं लगा। मोबाइल बंद होने से परिवार अनहोनी की आशंका में घिरा हुआ है।
मनीष सिंह के बड़े भाई राहुल सिंह का परिवार पाकबड़ा में नया डाकखाना पूर्वी ठाकुरान मोहल्ले में रहता है। राहुल सिंह का बड़ा कनिष्क सिंह महाराजा प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज से बीकॉम कर रहा है। राहुल ने बताया कि कनिष्क ने बुधवार सुबह करीब ग्यारह बजे अपनी मां श्वेता सिंह को बताया कि उसके पेट में दर्द हो रहा है।
वह दवा लेने बंगाली डॉक्टर के पास जा रहा है। इसके बाद छात्र घर नहीं लौटा। काफी इंतजार करने के बाद वह नहीं आया तो मां बाप परिजन होने लगे। उन्होंने मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया। उसका उसका भी मोबाइल बंद जा रहा था। इसके बाद परिजन उसकी तलाश में जुट गए।
कस्बे में ही बंगाली डॉक्टर के पास पहुंचकर पूछताछ की तो पता चला कि उसने यहां से दवा ली थी। इसके बाद वह कुछ देर अपने दोस्त आयुष के पास बैठा था। आयुष से घर जाने की बात कहकर चला गया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
जिससे पता चला कि सुबह ग्यारह बजे कनिष्क घर से बाहर जाता दिख रहा है। छात्र कनिष्क के दादा राकेश सिंह भाजपा के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं और वह वर्तमान में वह भाजपा के संभल लोकसभा प्रभारी हैं।
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी गई है। सर्विलांस के जरिए उसके मोबाइल की लोकेशन तलाशी जा रही है। एसओजी भी छात्र की तलाश में लगाई गई है।