एसएसपी दफ्तर मुरादाबाद
– फोटो : संवाद
विस्तार
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में तैनात एक फालोअर को फर्जी टीसी लगाना महंगा पड़ गया। प्राथमिक जांच में उसकी दोनों टीसी फर्जी मिलने पर प्रतिसार निरीक्षक ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी। पुलिस ने फालोवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।अधिकारियों ने बताया कि विवेचना के दौरान साक्ष्य के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रतिसार निरीक्षक किशनपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ दिन पहले उनको गोपनीय सूचना मिली थी कि सिविल लाइंस के चक्कर का मिलक निवासी कुलदीप कुमार ने फर्जी टीसी लगाया है। उसको मृतक आश्रित कोर्ट से नौकरी मिली थी।
नौकरी पाने के लिए उसने फर्जी टीसी तैयार कराई। इस मामले में पहले जांच शुरू हुई तो उसने दूसरी टीसी लगा दिया था। जांच के दौरान दोनों टीसी फर्जी पाई गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर पीटीसी एडीजी अमित चंद्रा ने कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए थे।
इसके बाद प्रतिसार निरीक्षक ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी फालोवर कुलदीप के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया। सिविल लाइंस थाना प्रभारी रामप्रसाद शर्मा ने बताया कि आरआई की तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी के साथ अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
पहले भी एक मामला पकड़ा गया था
पिछले साल भी पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया, जब बहनोई की जगह उसका साला पुलिस वाला बन गया था। इस मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी को जेल भेज दिया था।