मुरादाबाद रेलवे स्टेशन
– फोटो : Social Media
विस्तार
देहरादून से हावड़ा जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस में कोई व्यक्ति डेढ़ साल की बच्ची को नशा सुंघाकर बेहोशी की हालत में छोड़ गया। कुंभ एक्सप्रेस में तैनात जीआरपी एस्कॉर्ट को यह बच्ची जनरल बोगी में बेहोश मिली। अभी बच्ची के परिजनों का पता नहीं चल पाया है।
सुबह करीब आठ बजे ट्रेन के मुरादाबाद स्टेशन पर पहुंचने पर जीआरपी व रेलवे चाइल्डलाइन के सदस्यों ने बच्ची को ट्रेन से उतारा और जिला अस्पताल लेकर भागे। वहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची को नशा सुंघाया गया है। डॉक्टरों के कहने पर चाइल्डलाइन के सदस्यों ने उसके मुंह पर पानी के छींटे मारे और दूध पिलाया।
बच्ची होश में आई तो मम्मा…मम्मा… कहकर रोने लगी। बच्ची का मेडिकल कराने के बाद उसे बाल कल्याण समिति के पास ले जाया गया। चाइल्डलाइन के समन्वयक विनीत कुमार ने बताया कि महिला सदस्य अस्मिता सक्सेना बच्ची की देखभाल कर रही हैं।
फिलहाल उसे आश्रय गृह में रखा गया है। यदि उसके परिवार का पता नहीं चला तो उसे रामपुर बाल आश्रम गृह भेज दिया जाएगा। आशंका है कि ट्रेन में बेहोश मिली बच्ची को किसी ने किडनैप किया होगा। इसके बाद उसे ट्रेन से ले जाने की कोशिश की होगी।
किसी डर से गिरोह का सदस्य बच्ची को ट्रेन में बेहोश कर छोड़ गया। एक माह पहले ही जीआरपी ने दो बच्चा चोरों को गिरफ्तार किया था। अब उनके जरिये ऐसे लोगों की तलाश की जा रही है। साथ ही देहरादून व हरिद्वार आदि स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं। इससे पता चल सकेगा कि बच्ची को ट्रेन में लेकर कौन चढ़ा था।