मुरादाबाद में सड़क हादसा(फाइल)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गणेशपुर के पास वाहन की टक्कर से सिक्योरिटी गार्ड घायल हो गया। मझोला रोड स्थित निजी अस्पताल में उपचार के दौरान घायल उसकी मौत हो गई। इस मामले में मूंढापांडे पुलिस वाहन की तलाश करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
रामपुर जिले के पटवई थाना क्षेत्र के गांव ठाकुरद्वारा निवासी इतेंद्र ठाकुर (36) शहजादनगर में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। चचेरे भाई मुकेश ने बताया कि इतेंद्र अपनी बहन को देखने के लिए मुरादाबाद आया था। सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे वह बाइक से घर लौट रहा था।
मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गणेशपुर के पास पहुंचा था। इसी समय किसी वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। परिवार में उसकी पत्नी सीमा, दो बेटे प्रशांत व आदित्य और एक बेटी मनी मौजूद हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
मूंढापांडे थानाध्यक्ष दीपक मलिक ने बताया कि संभव है कि बाइक फिसलने से हादसा हुआ है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिर भी घटना की छानबीन करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।