मुरादाबाद: बुखार से पांच की मौत, डेंगू के और 22 मरीज मिले, जान गंवाने वालों में नवविवाहिता व बच्चे शामिल

मुरादाबाद: बुखार से पांच की मौत, डेंगू के और 22 मरीज मिले, जान गंवाने वालों में नवविवाहिता व बच्चे शामिल



मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती मरीज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जिले में डेंगू और बुखार का कहर बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को मैनाठेर में चार और कुंदरकी में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। इनमें से एक को डेंगू बताया गया है जबकि बाकी चार की मौत बुखार से हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इन मौतों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

जबकि रोजाना अलग अलग क्षेत्रों में शिविर लगाए जा रहे हैं। रविवार को कुंदरकी के ग्राम बघी गोवर्धनपुर में बुखार पीड़ित 30 वर्षीय गुड्डू की मौत हो गई। गुड्डू को एक सप्ताह से बुखार था। झोलाछाप के यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ग्राम असालतनगर बघा में साजली (12) की बुखार से जान गई है।

परिजनों ने बेटी को कई डॉक्टरों को दिखाया लेकिन उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गांव गुरेर में नव विवाहिता गुड़िया (23) ने भी बुखार से जान गवां दी। दस दिन पहले उसे बुखार आया था। गांव के ही किसी डॉक्टर से दवा ली लेकिन आराम नहीं हुआ।

परिजनों का कहना है कि गुड़िया गर्भवती थी। मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। गांव गुरेर में ही दो साल के बालक अमान की मौत हो गई। इसके अलावा डोमघर निवासी 35 वर्षीय फूलजहां ने की भी जान गई है। उन्हें मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

बघी गोवर्धनपुर में मौतों का सिलसिला जारी

कुंदरकी के गांव बघी गोवर्धनपुर में बुखार से मौतों का सिलसिला जारी है। गांव में अब तब छह मौतें हो चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर भी लगाया लेकिन बुखार के गंभीर मरीजों को झोलाछाप डॉक्टरों के पास भटकना पड़ रहा है।

सही इलाज न मिलने से मरीजों की मौत हो रही है। लोगों का कहना है कि टीम स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा देकर भूल जाती है। गांव में लगातार शिविर होने चाहिए। गंभीर मरीजों को सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया जाना चाहिए।

डेंगू के 22 नए मरीज मिले

रविवार को 22 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। अब डेंगू के मरीजों की संख्या 369 हो गई है। नए मरीजों में कमलेश (53), अभिषेक(20), संयम (15), राहुल (22), अविरल (35), राफदा (28), महरुल निशा (35), अहमदी (48), रुबीना(30), परी (4), सत्यपाल सिंह(52), कपिल कुमार(31), निशा (23), माया (56), रोहित कुमार (25), श्रेयांश (6), गुलफिजा (17), अजय (32), सौरभ अहूजा (40), संजय भटनागर (58), राजेश शर्मा (55), मीरा सुख (42) शामिल हैं।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि गांवों में लगातार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। रविवार को आयुष्मान मेले में 500 से ज्यादा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 22 मरीजों के खून के नमूने लिए गए। इनमें से किसी में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है। यदि किसी को डेंगू व बुखार के लक्षण हैं तो वह 0591-2411224 पर कॉल करके जानकारी दे सकता है।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *