UP BJP leader Anuj Chaudhary
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद में भाजपा नेता अनुज चौधरी को गोली मारने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। पुलिस ने इस मामले से जुडे़ आरोपियों को एक सप्ताह के बाद गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह राजनीतिक और अन्य वजह सामने आ रही हैं।
बताया जाता है कि मुख्य साजिशकर्ता ने अनुज चौधरी की हत्या की हत्या सुपारी देकर कराई थी। पुलिस टीमें पांच जिलों में शूटरों की तलाश में जुटी हुई थी। मामले में टीम ने जेल जाकर हत्या के मामले में सजा काट रहे कैदी से पूछताछ की थी।
संभल के ऐचोड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के गांव अलिया नेकपुर निवासी भाजपा नेता अनुज चौधरी नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी रहते थे। जबकि उनका परिवार अमरोहा के बुखारीपुर गांव में रहता है। बृहस्पतिवार शाम सोसायटी परिसर में अनुज चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
उन्हें पेट, सीने और सिर में पांच गोलियां मारी गई थीं। एक बाइक पर तीन बदमाशों ने मात्र 15 सेकेंड में वारदात को अंजाम दिया था। अनुज घटना के समय अपने पुनीत चौधरी के साथ सोसायटी परिसर में ही रोज की तरह टहल रहे थे।