BJP leader Anuj Chaudhary
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद में भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या में दो हथियार इस्तेमाल किए गए थे। सिर और पेट में फंसी मिलीं दो बुलेट से पता चला कि 315 बोर का तमंचा और पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था। अनुज को पांच गोलियां मारी गईं थीं। दो गोली सिर, एक सीने और दो गोलियां पेट में मारी गई थीं। सिर में मारी गई गोलियों से भेजा उड़ गया था जबकि पेट में मारी गई गोलियों से आंतें छलनी हो गई थीं।
सीने में मारी गई गोली से दिल और फेफड़ा फट गए थे। बृहस्पतिवार रात पोस्टमार्टम करने से पहले शव का एक्स रे किया गया था। जिससे गोली के एंट्री और एक्जिट प्वाइंट देखे गए थे। पैनल में किए गए पोस्टमार्टम की डिजिटल वीडियो और फोटोग्राफी भी कराई गई है।