सरकारी स्कूल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेसिक शिक्षा विभाग में कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर महिला शिक्षकों ने अश्लील हरकत करने और विद्यालय में मांसाहारी भोजन बनवाने का आरोप लगाया है। मामले की जांच बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी है।
मुरादाबाद देहात ब्लॉक में एक कंपोजिट विद्यालय के शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ शिकायत में कहा कि प्रधानाध्यापक विद्यालय में बड़े स्पीकर पर अश्लील गाने बजाता है और उस पर छात्र-छात्राओं को नचवाता है। विरोध करने पर धमकी देता है। महिला शिक्षकों के साथ अमर्यादित व अश्लील व्यवहार करता है।
जूनियर विभाग की प्रवेश पंजिका उपलब्ध नहीं है। कक्षा आठ के विद्यार्थियों की नियम विरुद्ध टीसी काटी जा रही है। आरोप है कि प्रधानाध्यापक विद्यालय में धूम्रपान करता है और रसोइयों से अपने लिए मांसाहारी भोजन बनवता है। प्राथमिक स्तर के कमरों पर वॉल पेंटिंग नहीं बनवाई, जबकि कंपोजिट ग्रांट आई है।
रसोई में दस हजार रुपये की ग्रांट आती है लेकिन उसका कोई व्यय नहीं है। प्रधानाध्यापक द्वारा बिना मानव संपदा आईडी के चिकित्सा अवकाश अनुपस्थिति पंजिका में अंकित कर दिया जाता है। आरोप है कि मिड डे मील योजना के अंतर्गत दिया जाने वाला भोजन मेन्यू के आधार पर नहीं दिया जाता है।
दूध व फलों का भी वितरण नहीं किया जाता है। विद्यालय में रसोइयों का चयन नियम विरुद्ध है। शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। खंड शिक्षा अधिकारी देहात शिवम गुप्ता का कहना है कि बुधवार दोपहर जांच मिली है। जब तक विद्यालय की छुट्टी हो गई थी। बृहस्पतिवार को अवकाश है। अब शुक्रवार को मामले की जांच की जाएगी।
शिक्षकों की शिकायत के आधार पर जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है। वह मामले में जांच कर रिपोर्ट देंगे। उसके आधार पर मामले में दोषी पाए जाने वाले शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -अजीत कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी।