गदर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है… और जिंदाबाद रहेगा। आज से करीब 22 साल पहले आई फिल्म गदर में मशहूर अभिनेता सनी देओल का यह डायलॉग एक बार फिर धूम मचा रहा है। 11 अगस्त 2023 को रिलीज हुई गदर-2 शहर के सभी सिनेमाघरों में छा गई है।
स्थिति यह है कि लोग गांव-देहात व आसपास के जनपदों से यहां फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। शहर में वेवमॉल, पीवीआर, मिगलानी सिनेमा व सत्यम सिनेमा में गदर-2 के शो चल रहे हैं। 13 व 15 अगस्त के सभी शो हाउसफुल रहे। सिर्फ 15 अगस्त के कलेक्शन की बात करें तो करीब 28 लाख रुपये है।
सिनेमाहॉल संचालकों का कहना है कि बहुत दिन बाद सिनेमाघरों में यह माहौल देखने को मिला है। जब टिकट लेने पहुंच रहे लोगों से कहा जा रहा है कि कोई सीट खाली नहीं है। 15 अगस्त को सबसे ज्यादा भीड़ रही, सभी टिकट पहले ही ऑनलाइन बुक हो चुके थे।
बिना बुकिंग काउंटर से टिकट लेने वेवमॉल और पीवीआर के अलावा मिगलानी व सत्यम सिनेमा पहुंचे लोगों को वापस होना पड़ा। फिल्म पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर भी साफ दिखाई दे रही है। लोग फिल्म के पोस्टर के साथ फोटो फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप स्टेटस पर डाल रहे हैं।
साथ ही सिनेमाघरों के अंदर का माहौल भी दिखा रहे हैं। वेव सिनेमा के प्रबंधक ने बताया कि उनके यहां दो ऑडी गदर-2 के आठ शो प्रतिदिन चल रहे हैं। एक ऑडी में 482 व दूसरे में 260 लोग बैठते हैं। 15 अगस्त को दोनों ऑडी फुल रहे। पीवीआर, मिगलानी व सत्यम सिनेमा के संचालकों का भी यही बयान है। उनका कहना है कि वीकेंड के अलावा आम दिनों में भी 70 प्रतिशत से ज्यादा बुकिंग है।
2001 में सत्यम सिनेमा को गदर ने किया था जिंदा
शहर में पुराने सिनेमाहॉल धीरे-धीरे बंद हो चुके हैं, लेकिन सत्यम सिनेमा आज भी पुराने अंदाज में चल रहा है। 2001 में जब फिल्म गदर रिलीज हुई थी तो सत्यम में ही इसके शो लगे थे। लोगों का कहना है कि उस समय फिल्म ने शहर के इस पुराने सिनेमाघर को जिंदा कर कर दिया था।
कई हफ्तों तक लगातार फिल्म सिनेमाघर में छाई रही। अब 22 साल बाद एक बार फिर सत्यम सिनेमा में वही रौनक दिखाई दे रही है।