मुरादाबाद में घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाते पुलिस कर्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद के सरकड़ा खास गांव से तीन दिनों से लापता हाईस्कूल का छात्र कटघर स्थित कुएं में घायलावस्था में मिला। पुलिस ने रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। छात्र के सिर और गर्दन में गंभीर चोट लगी है। उसको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की पूछताछ से पता चला कि बदमाशों ने छात्र का ई-रिक्शा सहित अपहरण किया था।
मूंढापांडे सरकड़ा खास गांव निवासी ई-रिक्शा चालक संजीव कुमार गुप्ता का बड़ा बेटा नमन हाईस्कूल का छात्र है। वह भी पिता के काम में हाथ बंटाने के लिए ई-रिक्शा चलाता है। सात सितंबर को वह घर से ई-रिक्शा लेकर निकला था। देर रात घर नहीं लौटने पर पिता ने मूंढापांडे थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
इसके बाद पुलिस छात्र की तलाश करने लगी। रविवार को कटघर थाना क्षेत्र के जेड इंपैक्स फैक्टरी में कार्यरत मजदूर कृष्णा दोपहर दो बजे खाना खाने के लिए जा रहा था। तभी फैक्टरी से कुछ दूर स्थित कुएं में बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी।
आवाज सुनकर मजदूर पहले डर गया, लेकिन जान बचाने की गुहार सुनने पर खुद को रोक नहीं सका। उसने कुएं में झांककर देखा तो एक किशोर जान बचाने की मदद मांग रहा था। उसने तत्काल आसपास के लोगों को सूचना देने के साथ ही पुलिस को घटना से अवगत कराया।