मुरादाबाद का जिला अस्पताल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद जिले में जानलेवा बुखार का कहर जारी है। बुधवार को कुंदरकी क्षेत्र में तीन और ठाकुरद्वारा में दो लोगों की बुखार से मौत हुई है। वहीं जिले में बुधवार को डेंगू के 39 मरीज मिले हैं। अब तक मिले मरीजों की कुल संख्या 444 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गावों में शिविर लगाने व डेथ ऑडिट करने में जुटी है।
कुंदरकी के गांव मोहनपुर में मुन्नी देवी (45) को चार दिन पहले बुखार आया था। पहले स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराया, लेकिन आराम नहीं हुआ। प्लेटलेट्स कम होती गईं, तो उनके परिजन मुरादाबाद के निजी अस्पताल पहुंचे, जहां बुधवार सुबह इलाज के दौरान मुन्नी ने दम तोड़ दिया।
गांव बघी गोवर्धनपुर निवासी उपेंद्र सिंह (28) को भी चार दिन पहले बुखार गया था। उन्हें मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। खून की जांच में डॉक्टरों ने डेंगू की पुष्टि की थी। बुधवार को इलाज के दौरान उपेंद्र की मौत हो गई। संभल रोड से सटे नगलिया मशकूला में शकीना (50) को पांच दिन से बुखार था।
स्थानीय डॉक्टर की दवा से सेहत नहीं सुधरी। बुधवार को शकीना की मौत हो गई। वहीं ठाकुरद्वारा में गांव रामूवाला शेखू निवासी अनस (17) और शरीफ नगर निवासी याकूब (25) को कई दिन से बुखार था। बुधवार को दोनों ने दम तोड़ दिया।
नए मरीजों में चार बच्चे, नौ किशोर शामिल
डेंगू के 39 नए मरीजों में चार बच्चे और नौ किशोर शामिल हैं। इनमें विजय लक्ष्मी (37), फैजुल रहमान (15), शीने (30), सिम्मी (15), बुशरा (16), मो. वाशिद (18), यूसुफ (18), अदनान (18), सुरेंद्र (26), रीना (20), जारा (17), आदिया नूर (13), आर्यन (12), ऊषा रानी (42), बब्लू (40), संगीता (17), अमित (39), नाजमा (25), विभु (17), निशांत (18), कपिल तोमर (30), अमित चौधरी (41), पीयूष साहू (31) आदि का नाम शामिल है।
शिविर लगाकर 1300 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अलग-अलग गांवों में शिविर लगाकर 1300 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। सरकड़ा विश्नोई में 48, बंकावाल जाफरा बाद में 109, सिहाली लद्दा में 72, परसुपुरा, मिलक, भीकनपुर में 120, रुस्तमपुर तिगरी में 158, मोहनपुर, तख्तपुर हाशा में 131 की जांच की गई।
इसके अलावा अगवानपुर में 50, मुरादाबाद शहर के हरथला, मकर्रबपुर, आदर्श नगर, बंगला गांव, कंजरी सराय, कानून गोयान, नवाबपुरा में 752 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव का कहना है कि यदि किसी को डेंगू व बुखार के लक्षण हैं तो वह 0591-2411224 पर कॉल करके जानकारी दे सकता है।