मुरादाबाद के जिला अस्पताल में सचिन प्रजापति
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद के पीलीकोठी स्थित मॉडल शॉप के सामने गाली का जवाब देने पर कार सवार हमलावरों ने दवा सेल्समैन को गोली मार दी और कार से भाग निकले। घायल सेल्समैन का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में सिविल लाइंस पुलिस हमलावरों की तलाश के लिए दबिश दी। हमलावर नहीं मिले लेकिन पुलिस ने एक लाइसेंसी असलहा बरामद किया है।
पुलिस की जांच में आया कि अपनी दबंगई साबित करने के लिए दबंगों ने गोली चलाई है। काली मंदिर लालबाग गली नंबर एक मुगलपुरा निवासी सेल्समैन सचिन प्रजापति (23) मंडी चौक रेती मोहल्ला में दवा की दुकान पर काम करता है।रविवार की रात दुकान बंद होने पर वह बाइक से पीलीकोठी स्थित मॉडल वाइन शॉप के समीप रुका था।
उसके साथ दुकान मालिक भी स्कूटी से घर जा रहे थे। वॉइनशॉप के नजदीक सचिन अपने दोस्त को देखकर फ्रेंडशिप विश किया। इस बीच शराब पी रहे कार सवार दबंग बीच में बोल पड़े। दबंगों ने गाली देते हुए कहा कि फ्रेंडशिप के बदले क्या लोगे। सचिन ने विरोध जताया तो एक दबंश ने असलहा निकालकर तत्काल गोली चला दी।
गोली सेल्समैन के हाथ को पार करते हुए निकल गई। घटना के बाद हमलावर कार पर सवार हुए और भाग निकले। घायल ने घटना से तत्काल पुलिस को अगवत कराया। दुकान मालिक ने घायल सेल्समैन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलने के बाद सिविल लाइंस थाना प्रभारी राम प्रसाद शर्मा ने मौके का मुआयना कर घायल सेल्समैन से दोनों हमलावरों के बारे में जानकारी ली।
इस मामले में सेल्समैन के भाई अनिल प्रजापति की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस की एक टीम ने संदिग्ध हमलावर के घर दबिश दी। हमलावर के नहीं मिलने पर पुलिस ने उसका लाइसेंसी असलहा कब्जे में ले लिया है।
पुलिस की छानबीन में आया कि घायल युवक हमलावरों को पहले से जानता नहीं था। हमलावरों ने फ्रेंडशिपविश करने पर सेल्समैन को अपशब्द बोले। सेल्समैन ने जवाब दिया तो वे सहन नहीं कर सके और खुद को दबंग साबित करने के लिए गोली चलाई। पुलिस का दावा है कि हमलावर शीघ्र ही गिरफ्तार किए जाएंगे।