मुरादाबाद में पत्नी पर लगाया देह व्यापार करवाने का आरोप(FILE))
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कटघर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक मजदूर ने अपनी पत्नी पर बेटियों से देह व्यापार कराने का आरोप लगाया है। उसने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। उसने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी करीब 35 साल पहले हुई थी।
उसकी तीन बेटियां औ एक बेटा है। बेटा अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहता है। शिकायतकर्ता का कहना है कि तीन साल पहले वह एक दुर्घटना में घायल हो गया। जिसके बाद वह शारीरिक रूप से कमजोर हो गया। उसका आरोप है कि इसके बाद पत्नी देह व्यापार के धंधे में पहुंच गई।
अब वह तीनों बेटियों से भी देह व्यापार करा रही है। उसने इसका विरोध किया तो सात माह पहले पत्नी और बेटियों ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया था। इसके बाद वह उत्तराखंड के रामनगर में रहकर मजदूरी करने लगा था।
दो सितंबर को वह घर आया तो पत्नी और बेटियों ने उसके घर में नहीं घुसने दिया। पत्नी ने धमकी दी कि अगर घर में घुसा तो बेटियों से दुष्कर्म का झूठा केस लगाकर जेल भिजवा दूंगी। एसएसपी हेमराज मीना ने कटघर थाना प्रभारी को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं।