मुरादाबाद में ई रिक्श की बैटरी फटने से झुलसी महिला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद में ई रिक्शे की बैटरी फटने से पांच लोग गंभीर रूप से घालय हो गए। उन्होंने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने बताया कि सभी की हालत पहले से बेहतर है। ई-रिक्शे की बैटरी फटने की यह पहली घटना बताई जा रही है।
मुरादाबाद के सिकोई भूड़ इलाके में नसीम परिवार के साथ रहते हैं। उनका बेटा समीम ई रिक्शा चलाता है। बताया जाता है कि वीरवार को ई रिक्शे की बैटरी चार्ज पर लगाई गई थी। कुछ देर के बाद उसमें विस्फोट हो गया। इससे आसपास के लोग सकते में आ गए।
जब वह मौके पर पहुंचे तो समीम के परिवार के चार लोग झुलसे हुए थे। इसमें तीन बच्चे और उनकी पत्नी शामिल थी। आसपास के लोग सभी को जिला अस्पताल ले आए। जहां उनका उपचार चल रहा है।
शौचालय में मिला वार्ड से गायब मरीज
मुरादाबाद जिला अस्पताल में स्टाफ को मरीज शौचालय में फर्श पर बेसुध हालत में पड़ा मिला। स्टाफ मरीज को काफी समय से ढूंढ रहे थे। उन्हें लग रहा था कि मरीज बिना बताए चला गया है या उसे दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। मरीज को एचआईवी आशंकित और नशे की लत से परेशान बताया जा रहा है।
वह कुछ दिन से इमरजेंसी वार्ड में बेड नंबर सात पर भर्ती है। दोपहर में एक बजे स्टाफ की आंख बचते ही यह मरीज बिना किसी को बताए अपने बिस्तर से उठकर कहीं चला गया। वहां मौजूद स्टाफ ने सोचा कि शायद वह बिना बताए बाहर निकल गया है। अस्पताल स्टाफ उसे ढूंढने में लगा रहा।
काफी देर बाद किसी स्टाफ ने इमरजेंसी वार्ड के शौचालय का दरवाजा खोला तो वह मरीज बेसुध हालत में सामने फर्श पर पड़ा मिला। उसने पानी की टंकी खोल रखी और अपना सिर उसके नीचे कर रखा था। पानी से तरबतर होने के बावजूद वह पूरी तरह होश में नहीं था। मरीज को देखकर स्टाफ ने राहत की सांस ली।