मुरादाबाद में शिक्षक ने की खुदकुशी। परिजनों में मचा कोहराम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पत्नी से नाराज युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि विहार निवासी सचिन यादव उर्फ कुलदीप परिवार के साथ रहता था। पिता राजपाल सिंह ने बताया कि वह बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापक हैं।
मौजूदा समय में उनकी तैनाती बदायूं जनपद है। उन्होंने अपने बेटे सचिन उर्फ कुलदीप की शादी फरवरी 2023 में संभल जनपद के बहजोई थाना क्षेत्र अतरासी गांव निवासी ममता के साथ की थी। उसकी पत्नी छह माह की गर्भवती है। करीब तीन दिन पहले ममता अपने मायके चली गई थी।
वापस नहीं आने पर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। बुधवार शाम दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत हुई। इसके बाद सचिन उर्फ कुलदीप सिरकोई भूड रेलवे क्रासिंग के पास चला गया। वहां पर भी पटरी के किनारे टहल कर वह पत्नी से बातचीत करता रहा।
रात करीब नौ बजे उसने दिल्ली की ओर जा रही ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मझोला थाना प्रभारी संजय कुमार पांचाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। घरेलू वजह से आत्महत्या करने की बात पता चली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।