रामगंगा नदी में बहे बच्चों के शव हुए बरामद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद के गुलाबबाड़ी पुल के पास रामगंगा में बहे दो भाई समेत तीन छात्रों की तलाश सोमवार को भी जारी रही। गोताखोरों ने रितिक और मनोज के शव बरामद कर लिए हैं। दुर्गेश की तलाश अभी भी जारी है।
गलशहीद के भूड़े का चौराहा निवासी गत्ता फैक्टरी कर्मचारी गंगाराम का बेटा मनोज (13), दुर्गेश(10) और पड़ोसी चंद्रपाल का बेटा रितिक (11) रविवार सुबह करीब ग्यारह बजे मोहल्ले के अन्य बच्चों के साथ रोडवेज पुलिस चौकी के पास भंडारे में प्रसाद खाने गए थे।
यहां प्रसाद खाने के बाद बच्चे कटघर क्षेत्र में गुलाब बाड़ी पुल के पास रामगंगा नदी में नहाने चले गए। करीब 12 बजे तीनों बच्चे और उनके साथी रामगंगा में नहाने के लिए रामगंगा नदी में कूद गए। एक के बाद एक मनोज, दुर्गेश और रितिक तेज बहाव के साथ बहने लगे।
अन्य बच्चों ने किसी तरह अपनी जा बचा ली और उन्होंने शोर मचा दिया। कुछ ही देर में आसपास के लोग मौके पर आ गए। उन्होंने मनोज, दुर्गेश और रितिक के बारे में उन्हें जानकारी दी। पुलिस ने पीएसी और स्थानीय गोताखोरों को मौके पर बुला लिया।
इसके बाद बच्चों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन अब तक उनका पता नहीं चल है। पिता गंगाराम ने बताया कि उसका बड़ा बेटा मनोज छठीं और छोटा बेटा दुर्गेश पांचवीं कक्षा में पढ़ता था।
चंद्रपाल का बेटा रितिक भी पांचवीं कक्षा का छात्र है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि दो बच्चों के शव मिल गए हैं। तीसरे की तलाश अभी जारी है।