एसएसपी दफ्तर मुरादाबाद
– फोटो : संवाद
विस्तार
मुरादाबाद एसएसपी के आदेश पर गलशहीद पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर पति सहित ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि ससुरालियों ने बंधक बनाकर उसे कई दिनों तक भूखा प्यासा रखा।
ससुरालवाले दहेज में कार और पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे। गलशहीद मोहल्ले के कटार शहीद गली नंबर तीन निवासी शरीफ की बेटी रिजवाना ने एसएसपी हेमराज मीणा को प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि उसका निकाह इसी साल इरशाद हुसैन के साथ हुआ था।
आरोप है कि 28 जून की सुबह पति इरशाद, सास इशरत जहां, ननद शादाब सहित ससुराल के अन्य लोग निकाह के बाद से ही दहेज में होंडा सिटी कार और पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे। इन्कार करने पर ससुरालियों ने उसे कमरे में बंद कर दिया।
वह कई दिनों तक वह भूखी प्यासी कमरे में पड़ी रही। पड़ोसी को जब इस बात की भनक लगी तो उसने परिवार वालों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिवार के लोग उसकी ससुराल पहुंचे। मायके वालों ने उसे बंद कमरे से आजाद कराया और अपने साथ लेकर आए।
एसएसपी ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करने के निर्देश दिए। इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है। पुलिस विवेचना के आधार पर कार्रवाई करेगी।