मुरादाबाद में आठ अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आजमगढ़ में छात्रा की मौत के बाद प्रधानाचार्य व शिक्षिका की गिरफ्तारी के विरोध में मुरादाबाद एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल मंगलवार को सभी निजी स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा, जबकि शिक्षक काली पट्टी बांधकर स्कूलों में गिरफ्तारी का विरोध जताएंगे।
इसके साथ ही शिक्षक मृत छात्रा की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देंगे। महासचिव नीरज कुमार गुप्ता का कहना है कि उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स एवं अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (यूपीएसए) द्वारा प्रदेशभर के निजी स्कूलों के लिए यह आह्वान किया गया है।
इसी के तहत मुरादाबाद के सभी सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा। स्कूलों के इस विरोध प्रदर्शन में यूपी बोर्ड के शिक्षक संगठनों का भी समर्थन मिला है।
उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के चिल्ड्रंस गर्ल्स स्कूल में हुई घटना की निष्पक्ष जांच कराए बिना ही विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज देना गलत है। जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाए, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि किसी को कोई एतराज न हो।
दिवंगत छात्रा को दी श्रद्धांजलि
आकांक्षा विद्यापीठ इंटर कॉलेज मुरादाबाद में स्ववित्त पोषित विद्यालय प्रबंधक/शिक्षक एसोसिएशन जनपद मुरादाबाद की बैठक का आयोजन किया गया। महासचिव डॉ हिमांशु यादव ने आज़मगढ़ में हुई घटना की वास्तविक स्थिति से सभी सदस्यों को अवगत कराया एवं एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा दिए गए निर्देशों की जानकारी दी।
घटना के पश्चात आज़मगढ़ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की कार्रवाई की निंदा की। संरक्षक अनिल कुमार शर्मा एवं बिजेश कुमार सिंह ने स्कूल परिसर में छात्रा के आत्महत्या की घटना पर दुख व्यक्त किया। दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई।
ज़िलाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने कहा कि एसोसिएशन एवं सभी सदस्य मुरादाबाद एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल के साथ खड़ी है। इस दौरान संरक्षक राधे श्याम शर्मा, उदयराज सिंह, सुभाष कश्यप, विकास सैनी, आयुष यादव, सुरेश राणा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।