संभल मार्ग पर तैनात यातायात कर्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एनएचएआई की टीम ने संभल अंडर पास के रोड की मरम्मत करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को सड़क से सरिया और क्रंकीट को निकालना शुरू कर दिया है। संभल मार्ग बंद होते ही लोगों की दुश्वारियां शुरू हो गई हैं। अब उन्हें 16 किलोमीटर घूमकर आना पड़ रहा है। पुलिस ने संभल मार्ग का यातायात बैरिकेडिंग लगाकर एक माह के लिए बंद कर दिया।
वाहन मालिकों को अब पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों से चलने का सुझाव दिया है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रवीण जिंदल ने बताया कि अभियंता अतुलेश सिन्हा के नेतृत्व में शुक्रवार की दोपहर टीम ने काम करना शुरू कर दिया है। अभी सीमेंट युक्त सड़क की सरिया और कंक्रीट को जेसीबी और अन्य उपकरणों से निकालने के बाद निर्माण का कार्य शुरू होगा।
अभी चार दिन तक रोड की सफाई करने में लग जाएंगे। मार्ग बंद होने के कारण संभल से मुरादाबाद शहर में आने जाने के लिए लोगों को बिलारी और पाकबड़ा के वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
चार नवंबर तक यह मार्ग दोनों तरफ से बंद रहेगा। पुलिस ने वाहनों को दूसरी तरफ मोड़ने के लिए जगह जगह वैरीकेडिंग लगा दी है। यातायात निरीक्षक अनुराधा सिंघल के नेतृत्व में शुक्रवार की सुबह 12 बजे से संभल जाने वाले वाहनों के लिए यातायात बंद कर दिया गया।
ये हैं वैकल्पिक मार्ग
संभल मार्ग बंद होने पर अब सिरसी तिराहा से बिलारी होते हुए मुरादाबाद आना होगा। बिलारी से रामपुर अलीगढ़ की तरह जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग है। दूसरा वैकल्पिक मार्ग ईसागढ़ तिराहा महमूदपुर माफी से है। इस मार्ग से पाकबड़ा होते हुए लोग मुरादाबाद शहर में आएंगे। इस मार्ग से वाहन चालक दिल्ली की तरफ भी जा सकेंगे।
तीसरा वैकल्पिक मार्ग डींगरपुर चौकी से है। यहां से बिलारी, रामपुर, मुरादाबाद, चंदौसी और कुंदरकी की तरफ लोग जा सकेंगे। चौथा वैकल्पिक मार्ग डींगरपुर मार्केट से गाजियाबाद, दिल्ली, पाकबड़ा, हरिद्वार व मुरादाबाद की तरफ जाने के लिए है।
बाईपास तिराहा मुरादाबाद से बिलारी, कुंदरकी, संभल व रामपुर दिशा की तरफ वाहनों का आवागमन रहेगा। गांगन तिराहा मुरादाबाद शहर से बिलारी, कुंदरकी, संभल व रामपुर दिशा की तरफ वाहनों का आवागमन रहेगा लेकिन संभल मार्ग सीधे नहीं जा सकेंगे।
किसी ने पैदल तय की दूरी तो कोई 16 किलोमीटर घूमकर आया
मुरादाबाद संभल मार्ग पर गांगन तिराहा और फरीदपुर के बीच बने अंडर पास के बंद होने से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। शुक्रवार को टेंपो, ऑटो और अन्य वाहन से मुरादाबाद से संभल जाने या आने वाले लोगों को चालकों ने अंडर पास के पास ही उतार दिया। यहां अधिकांश लोग फ्लाईओवर पर चढ़े और पैदल ही दूसरी साइड में पहुंचे।
इसके बाद वह दूसरे वाहनों में सवार होकर आगे की दूरी तय कर सके। इनके अलावा दोपहिया और चौपहिया वाहनों को यातायात पुलिस ने गांगन तिराहे पर रोक लिया। इसके बाद उन्हें वैकल्पिक मार्ग से गुजारा गया। इसके लिए उन्हें 16 किलोमीटर की अधिक दूरी तय करनी पड़ी।
आस पड़ोस के गांवों से वाहन निकल रहे लोग
संभल मार्ग पर अंडर पास बंद करने के लिए पुलिस ने जो वैकल्पिक मार्ग बनाया है। इसके अलावा भी लोग गांवों के संपर्क मार्गों के जरिए चंदौसी रोड से संभल रोड पर पहुंच रहे हैं। गांगन तिराहे से चंदौसी रोड पर पड़ने वाले नूरपुर गांव से होकर लोग दोपहिया वाहनों से संभल रोड पर पहुंच रहे हैं। इसके लिए उन्हें 2 से 3 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है।
इसके अलावा संभल से मुरादाबाद की ओर आने वाले लोग अंडर पास से पहले ही फरीदपुर से उमरी सब्जीपुर में पहुंच कर पाकबड़ा दलपतपुर बाईपास पर पहुंचकर दूसरी साइड में नीचे उतर कर मुरादाबाद पहुंच रहे है। हालांकि इस मार्गाें से हादसों का खतरा अधिक है।