मुरादाबाद पुलिस ने दर्ज किया केस
– फोटो : संवाद
विस्तार
पाकबड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले सपा नेता के बेटे ने सहपाठी से दुष्कर्म किया और मोबाइल से वीडियो बना ली। इस वीडियो के जरिए आरोपी ने उसे ब्लैकमेल कर रहा है। पीड़िता के परिजनों ने वीडियो डिलीट करने के लिए कहा तो सपा नेता और उसके बेटे दस लाख रुपये की मांग की।
पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पाकबड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता छात्रा एक कॉलेज से बीए कर रही है। इसी कॉलेज में पाकबड़ा निवासी सपा नेता मोहम्मद शमीम उर्फ तकी बेटा नासिर पढ़ रहा है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी नासिर ने उसे धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना ली। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने उसे ब्लैकमेल किया। आरोपी ने उसका शारीरिक व आर्थिक शोषण किया।
ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर छात्रा ने 15 दिन पहले परिजनों को आपबीती सुनाई। बताया जा रहा है कि लड़की का मामला होने के कारण पीड़ित छात्रा के परिजन अपने रिश्तेदारों को लेकर सपा नेता के घर पहुंचे। छात्रा के परिजनों ने पूरी घटना सपा नेता को बताई।
आरोप है कि वह दबंगई दिखाते हुए सपा नेता ने अपने बेटे का पक्ष लेना शुरू कर दिया। सपा नेता ने छात्रा के परिजनों के साथ गाली गलौच करते हुए कहा कि तुम 10 लाख रुपये दो। इसके बाद वीडियो डिलीट करवा दूंगा।
परिजनों ने आरोपी सपा नेता के हाथ पैर जोड़े और वीडियो डिलीट करने के लिए कहा लेकिन सपा नेता और उसका बेटा नहीं माने। उन्होंने पाकबड़ा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया।
तब छात्रा अपने परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची और प्रार्थनापत्र दिया। थाना प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश कर रही है। उधर, सपा जिला अध्यक्ष डीपी यादव ने बताया कि मो. शमीम नाम का कोई व्यक्ति सपा नहीं है।