Our Social Networks

मुरादाबाद सेहतनामा: बरसात में भीगने के बाद नीम के पानी से नहाएं, नहीं होगा इन्फेक्शन, डॉ. लवलेश ने दिए सुझाव

मुरादाबाद सेहतनामा: बरसात में भीगने के बाद नीम के पानी से नहाएं, नहीं होगा इन्फेक्शन, डॉ. लवलेश ने दिए सुझाव

[ad_1]

Moradabad Sehatnama: After getting wet rain take bath with neem water, Dr. Lovelesh gave suggestions

डॉ. लवकेश कुमार
– फोटो : संवाद

विस्तार


बरसात में भीगने के बाद लोगों में स्किन इन्फेक्शन की समस्या हो जाती है। इससे बचने के लिए जरूरी है घर पहुंचते ही नीम के पानी से नहाएं। पानी में नीम डालकर उसे गर्म करने के बाद नहाने के पानी में मिला लें। इसके स्थान पर फिटकरी भी डाल सकते हैं। यह केमिकल युक्त दवा डालने से कई गुना बेहतर है।

इससे आपको स्किन इन्फेक्शन नहीं होगा। यह सुझाव होम्योपैथी के डॉ. लवलेश कुमार ने मरीजों को दिए। उन्होंने बताया कि यदि अक्सर दाद, खाज की समस्या रहती है तो दवा बीच में न छोड़ें। ढीले कपड़े पहनें और डॉक्टर की सलाह के बिना शरीर पर कोई लोशन या क्रीम न लगाएं। डॉ. लवलेश ने मरीजों के सवालों के जवाब भी दिए हैं।

सवाल: मेरी उम्र 37 वर्ष है। मेरे चेहरे पर बचपन से कई सारे तिल हैं तथा कुछ छोटे छोटे और निकल रहे हैं। साथ ही गर्दन पर काले मस्से भी हैं।  – अजय कुमार सिंह, रामगंगा विहार

जवाब: यह समस्या हार्मोंस के कारण होती है। इसे होम्योपैथ के जरिये पूर्ण रूप से ठीक नहीं किया जा सकता। जहां तक मस्सों का प्रश्न है यह भी विभिन्न प्रकार के होते हैं। आपके गर्दन पर जो मांस है, उसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कॉस्मेटिक आदि प्रयोग नहीं करना है। इसके लिए होम्योपैथी कारगर है। डॉक्टर से मिलकर सलाह लें।

सवाल:  मेरी उम्र 47 साल है। मेरी नाक, माथे पर एलर्जी है। शरीर पर जगह-जगह दाने हो जाते हैं और जंघासे लग जाते हैं। जब तक दवा खाता हूं ठीक रहता हूं लेकिन छोड़ने पर समस्या दोबारा हो जाती है। – दिनेश कुमार, प्रकाश नगर लाइनपार

जवाब:  दोनों समस्या होने का कारण पित्त की अधिकता है। इसके लिए आपको वसा युक्त भोजन, मसाले का प्रयोग कम करना होगा। गुस्से पर कंट्रोल करना, विटामिन सी का प्रयोग बढ़ाना और डॉक्टर की सलाह पर होम्योपैथ की दवा लेना कारगर साबित होगा।

सवाल: मेरी उम्र 28 वर्ष है। मेरे चेहरे पर झाइयां हैं। यह समस्या पिछले दो वर्ष से है। कृपया कोई उपाय बताइएं।– प्रेमपाल सिंह, मछरिया

जवाब:  यह आपके चेहरे पर झाइयां नहीं बल्कि मेलास्मा है। यह धीरे-धीरे कम हो सकता है। इसके लिए आपको साबुन का प्रयोग नहीं करना है। होम्योपैथी की दवा से चेहरे को साफ करना होगा और खाने की दवा भी लेनी होगी।

सवाल: बरसात के दिनों में हर बार मेरे शरीर पर दाद होने लगते हैं। दवा लेता हूं तो आराम हो जाता है उसके बाद फिर समस्या हो जाती है। गर्मियों में भी दिक्कत लगातार रहती है सर्दी आते-आते धीरे-धीरे खत्म होती है। मुझे क्या करना चाहिए।– नरदेव सिंह, उम्र 48 वर्ष

जवाब: दाद होने का कारण खून का खराब होना है। इसके लिए मिर्च-मसाले, लहसुन, मांस आदि का प्रयोग नहीं करना है। होम्योपैथ की दवा डॉक्टर के परामर्श से लें। पूरी तरह ठीक हो जाएंगे।

सवाल:  मैं 51 साल का हूं और मेरे चेहरे पर अक्सर छोटे-छोटे दाने निकल आते हैं। इनमें काफी खुजली रहती है और चेहरा लाल पड़ जाता है। दो-तीन महीने के अंतराल पर यह समस्या हो जाती है बार-बार दवा लेनी पड़ती है क्या करूं। – दीनानाथ चौबे, राम गंगा विहार

जवाब: इससे पता चलता है कि आपके चेहरे पर खुश्की ज्यादा रहती है, आपको चिकनाई वाले भोजन से परहेज करना चाहिए। लाल मिर्च का प्रयोग बंद करना चाहिए और होम्योपैथी की कुछ दवाओं से आप पूरी तरह ठीक हो सकते हैं।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *