संदिग्ध आतंकी अहमद रजा उर्फ शाहरुख
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिजबुल मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकी अहमद रजा उर्फ शाहरुख ने गांव में अपने घर के पास ही जंगल में अमेरिका मेड पिस्टल और मैगजीन छिपा रखी थी। एटीएस ने अहमद रजा को साथ लेकर उसके घर के पास से ही पिस्टल व अन्य सामान बरामद किया है। इसके अलावा एक मोबाइल और कुछ कपड़े मिले हैं।
मूंढापांडे के मिलक गुलड़िया निवासी हिस्ट्रीशीटर फिरासत हुसैन के तीन बेटों में दूसरे नंबर का बेटा अहमद रजा उर्फ शाहरुख 13 साल की उम्र में जयपुर स्थित मदरसे में पढ़ाई करने गया था। दीनी तालीम लेने के बाद वहीं मदरसे में पढ़ाने लगाया था। इसी दौरान वह हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी फिरदौस निवासी अनंतनाग (जम्मू कश्मीर) के संपर्क में आ गया था।