मूरी एक्सप्रेस में डकैती
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ओडिशा के संभलपुर से चलकर जम्मू को जाने वाली मुरी एक्सप्रेस में शनिवार की रात डकैतों ने धावा बोल दिया। दस से बारह की संख्या में नकाबपोश डकैतों ने चलती ट्रेन की स्लीपर बोगी में घुसकर जमकर लूटपाट की। यात्रियों को पीटा और उनके पास मौजूद नकदी-जेवरात समेत अन्य सामान लूट लिया। डकैतों ने कई राउंड फायरिंग भी की। घटना झारखंड के लातेहार से बरवाडीह स्टेशन के बीच हुई। यूपी सीमा से सटे डाल्टनगंज में ट्रेन पहुंचने पर यात्रियों ने हंगामा मचाया। यहां घायल यात्रियों के उपचार के बाद ट्रेन कड़ी सुरक्षा में सुबह चोपन पहुंची।
यह भी पढ़ें- अद्भुत है गंजारी स्टेडियम: डमरू के आकार का पवेलियन, प्रवेश द्वार पर बेलपत्र, त्रिशूल के आकार की लाइट्स, देखें
यात्रियों के मुताबिक लातेहार से ट्रेन खुलने के बाद असलहाधारी डकैत ट्रेन के अंदर घुस गए। एस-9 कोच में पहुंचकर यात्रियों से मारपीट करते हुए लूटपाट शुरू की। कोच के अंदर गैलरी में कई राउंड फायरिंग भी की। डकैतों ने कई यात्रियों को पीटने के साथ महिलाओं से दुर्व्यवहार भी किया। बरवाडीह स्टेशन पहुंचने से पहले चेन पुलिंग कर डकैत नीचे उतरकर फरार हो गए। यात्रियों से जानकारी मिलने के बाद रात करीब साढ़े 12 बजे टीटीई एसी मुंडा और आरपीएफ आरक्षी सुनील कुमार ने सुरक्षा नियंत्रण कक्ष धनबाद को घटना की जानकारी दी। डाल्टेनगंज स्टेशन पर ट्रेन रोककर घायल यात्रियों का उपचार कराया गया। यात्रियों ने यहां जमकर हंगामा मचाया।
करीब दो घण्टे बाद ट्रेन में सुरक्षा बढ़ाते हुए आगे के लिए रवाना किया गया। सुबह करीब सात बजे ट्रेन चोपन पहुंची तो रेलवे और आरपीएफ के अधिकारियों ने पहुंचकर यात्रियों से घटना की जानकारी ली। ट्रेन के अंदर से एक खाली कारतूस और गन शाट के निशान मिले हैं। ट्रेन में सवार यात्री जबलपुर निवासी मिथिलेश कुमार ने मोबाइल फोन, दस हज़ार नकद, कपड़े से भरा बैग, मानस चंद से मोबाइल फोन, दो हज़ार नकद, रिमझिम देवी से कान का बाला, दस हज़ार नकद व अन्य आभूषण, संध्या देवी से मंगलसूत्र, बाला, नकद के अलावा अजय साहू, महेश कुमार, सिद्धगोपाल, उदित अग्रहरी सहित कई अन्य यात्रियों से डकैतों ने लूटपाट की।