मेट्रो टनल निर्माण: पुलिस के इंतजाम हुए फेल, डायवर्जन से लग गया जाम

मेट्रो टनल निर्माण: पुलिस के इंतजाम हुए फेल, डायवर्जन से लग गया जाम



जाम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के पुरानी मंडी चौराहा पर रूट डायवर्जन से बृहस्पतिवार को भीषण जाम लग गया। फतेहाबाद और माल रोड पर बड़ी संख्या में सवारी और पर्यटक वाहन फंस गए। करीब 4 घंटे तक समस्या रही। पुलिस के इंतजाम फेल साबित हुए।

मेट्रो रेल परियोजना के तहत पुरानी मंडी चौराहा पर भूमिगत टनल का निर्माण बुधवार रात से शुरू हुआ है। संबंधित मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है। वाहनों को रूट डायवर्ट करके निकाला जा रहा है। पुलिस ने फूल सैयद चौराहा से सर्किट हाउस के मार्ग पर बैरियर लगाया। आगरा किले से आने वाले वाहनों को रोकने के लिए शाहजहां गार्डन पर बैरियर लगा है।

बृहस्पतिवार को पुरानी मंडी की तरफ वाहनों को जाने से रोकने के लिए माल रोड और फतेहाबाद रोड पर वाहनों का दबाव बढ़ा। फूल सैय्यद चौराहा पर पूर्वाह्न 11 बजे से जाम लगने लगा। पर्यटक वाहन भी फंस गए। आगरा किला से करियप्पा मार्ग की तरफ जाने वाले रास्ते पर भी वाहन फंस गए। तकरीबन 2 बजे तक यही स्थिति रही। पुलिसकर्मी वाहनों को निकाल रहे थे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

रिक्शे से उतरकर पैदल चले पर्यटक

रिक्शे से 3-4 पर्यटक ताजमहल देखने जा रहे थे। मगर, सर्किट हाउस से आगे रिक्शा नहीं जाने की वजह से पर्यटक उतर गए। इसके बाद वह ताजमहल के लिए रास्ता पूछने लगे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रास्ता बताया। गर्मी में पर्यटकों का हाल बेहाल हो गया।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *