अनुराग कश्यप उन निर्देशकों में से एक हैं जो अपनी फिल्मों में वास्तविकता का चित्रण करने के लिए जाने जाते हैं। अपनी पहली फिल्म ‘ब्लैक फ्राइडे’ से लेकर ‘कैनेडी’ तक में वह समाज की स्याह सच्चाइयों को बड़े पर्दे पर पेश करते रहे हैं। इस बीच अनुराग कश्यप ने मेड इन हेवन 2 निर्माताओं का बचाव करते हुए दलित लेखिका याशिका दत्त को अवसरवादी कहा है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
अनुराग कश्यप ‘मेड इन हेवन 2’ के निर्माताओं के बचाव में सामने आए हैं और लेखिका याशिका दत्त को उनके काम का इस्तेमाल करने या उन्हें उचित श्रेय नहीं देने के विवाद के बीच उन्हें अवसरवादी कहा है। अनुराग ने कहा कि वह जिन लोगों की परवाह करते हैं अगर उन पर कोई कटाक्ष या पर्सनल हमला करता है तो वह चुप नहीं बैठते हैं।
अनुराग ने खुलासा किया कि उन्होंने नीरज घेवान की यात्रा देखी है। उन्होंने देखा है कि लोगों के सामने उन्हें अपनी राय रखने में कितना ज्यादा समय लगा है। याशिका के मकसद पर सवाल उठाते हुए अनुराग ने पूछा, ‘क्या यह वाकई इतना बड़ा मुद्दा है? कि इसपर कोई भी बहस कर सकता है। अगर यह वाकई इतना बड़ा मुद्दा है तो आप उस दूसरे व्यक्ति पर हमला क्यों कर रही हैं। या फिर मुझे यह कहना चाहिए कि आप ऐसे ही किसी अवसर की तलाश में थीं, जिससे आप सामने वाले को नीचा दिखा सकें।’
बता दें कि कुछ दिन पहले याशिका ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिखी थी, जिसमें दावा किया गया था कि एपिसोड 5 में राधिका आप्टे का किरदार उनके जीवन पर आधारित था। हालांकि, ‘मेड इन हेवन’ टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी किया और याशिका के दावों का खंडन किया था।
इन सब के अलावा ‘मेड इन हेवन 2’ के मेकर्स पर फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी भी आरोप लगा चुके हैं। तरुण ने दावा किया है कि बिना किसी क्रेडिट के एक एपिसोड में उनके डिजाइनों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। तरुण ने बकायदा पोस्ट कर मेकर्स के खिलाफ मोर्चा खोला था।