युवती ने वीडियो वायरल करके की खुदकुशी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं के उघैती थाना इलाके के गांव रियोनाई में शादी टूटने से आहत 24 वर्षीय सपना ने फंदे से लटककर जान दे दी। वह शादी टूटने से इतनी परेशान थी कि उसने आत्महत्या से पहले कई वीडियो बनाए और उनमें अपना पूरा दुख बयां कर दिया।
एक वीडियो में बोली ऐसे कौन करता है, कार्ड बंटने के बाद रिश्ता कौन तोड़ता है। उसे नहीं पता था कि ससुराल वाले इतने लालची हैं। अगर उसे शादी नहीं करनी थी तो वह पहले बता देता। उसने उसे ही नहीं पूरे परिवार को धोखा दिया है। अब वह बदनामी के साथ नहीं जी सकती।
ग्राम रियोनाई निवासी सपना पुत्री जगवीर सिंह की शादी वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव बघौल निवासी विकास पुत्र प्रेमपाल मीना के साथ तय हुई थी। जगवीर का कहना है कि दोनों ही परिवार एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे। इससे हंसी खुशी रिश्ता तय हुआ था।
विकास केरल में आयकर विभाग में स्टेनो है। उसने शादी में 21 लाख रुपये मांगे थे। जगवीर स्वयं आरपीएफ में एसआई हैं। इससे उन्होंने भी बेटी के लिए रुपये देने को कह दिया। आठ जुलाई 2022 को इंगेजमेंट हुई। तब से शादी की तारीख तय करने के लिए आज- कल होती रही।