Seema Haider
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पाकिस्तान से प्यार की तलाश में निकली सीमा गुलाम हैदर की जेल में पहली रात करवटें बदलते हुए गुजरी। वहीं उसके चारों बच्चे भी जेल की सलाखों के पीछे डरे-सहमे रहे। सीमा को महिला सेल, प्रेमी सचिन और उसके पिता को क्वारंटीन सेल में रखा गया है। उनके चेहरों पर भी उदासी छाई रही।
बताया जा रहा है कि कुछ जांच एजेंसियों ने जेल में सीमा से पूछताछ की है। जेल अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उसके चार बच्चों को महिला बैरक में रखा गया है। बताया गया कि सीमा गुलाम हैदर जब रात में सो नहीं पाई तो उसने प्रेमी सचिन से मिलने के लिए जेल प्रशासन से गुहार लगाई।
यही हाल सचिन का भी रहा। वह भी जेल में पहली रात सो नहीं पाया और अगले दिन उदास रहा। सीमा ने अपने बच्चों के साथ दाल रोटी खाई। जेल अधिकारियों ने बताया कि तीनों से मिलने जेल में कोई नहीं आया है। इस मामले में सचिन के रिश्तेदारों ने दोनों की जमानत के लिए याचिका डालने के लिए कुछ अधिवक्ताओं से संपर्क किया है।
होटल मालिकों से पूछताछ
सचिन और पाकिस्तानी सीमा हैदर जिस होटल में रुके थे, उन होटल मालिकों से एजेंसियों ने पूछताछ की है। इसके अलावा सीमा हैदर नेपाल की जिस ट्रैवल एजेंसी की मदद से भारत पहुंची है, उस के बारे में जांच एजेंसियां पता लगा रही हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के परिजन या अन्य किसी ने संपर्क नहीं किया है। अगर वह संपर्क करते हैं तो इसकी सूचना जांच एजेंसियों को दी जाएगी।