मैनपुरी कलेक्ट्रेट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जिला पंचायतराज अधिकारी की मुश्किलें बढ़ीं तो वे मुख्यालय से गायब हो गए। सरकारी आवास में भी ताला लटक रहा है तो वहीं कार्यालय के कर्मचारियों को भी उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। ऐेसे में विभागीय कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।
डीपीआरओ के पद पर तैनात अविनाश चंद शुक्रवार से कार्यालय नहीं आ रहे थे। सोशल मीडिया पर उनके ऑडियो वायरल होने के बाद से उन्होंने कार्यालय से दूरी बना ली थी। वहीं शनिवार शाम को दो महिला कर्मचारियों द्वारा अनैतिक संबंध बनाने का दबाव और परेशान किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
यह भी पढ़ेंः- प्रेमी के साथ भाग गई महिला: पति पर हत्या कर शव गायब करने का केस; डेढ़ माह बाद खुला राज तो सभी रह गए हैरान
इसके बाद से ही डीपीआरओ मुख्यालय से गायब हो गए हैं। रविवार को उनके पुलिस लाइन रोड स्थित सरकारी आवास पर ताला लटका रहा। कॉलोनी के गेट पर तैनात होमगार्ड ने बताया कि शनिवार को ही डीपीआरओ चले गए थे।
यह भी पढ़ेंः- UP News: घर में घुसकर युवक को उठा ले गए…जिसे समझा गुंडा निकली दिल्ली पुलिस, सच जानकर सिहर उठे परिवार के लोग
वहीं रविवार को शासन के सचिव के भ्रमण के चलते विकास भवन भी खुला था लेकिन यहां भी डीपीआरओ अविनाश चंद नहीं पहुंचे। डीपीआरओ का फोन भी लगातार स्विच रहा। कर्मचारियों को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि डीपीआरओ कहां हैं।
यह भी पढ़ेंः- गांव-गांव मिल रहे ‘आई फ्लू’ के मरीज: मैनपुरी की कांशीराम कॉलोनी में 100 से अधिक संक्रमित, जानें लक्षण और बचाव
विभागीय कार्य होंगे प्रभावित
तीन दिन से जिला पंचायतराज अधिकारी अविनाश चंद कार्यालय नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में कहीं न कहीं विभागीय कार्य भी अब पिछड़ने लगे हैं। शासन द्वारा मांगी जाने वाली सूचनाओं से लेकर फरियादियों की समस्याएं सुनने वाला कोई नहीं है।